[ad_1]
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : ANI
विस्तार
मैनपुरी में जीटी रोड में तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से वृद्धा की मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। सूचना पर परिजन भी भागकर पहुंचे। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
मामला कुरावली थाना क्षेत्र के वैदनटोला मोहल्ला का है। यहां की निवासी मुन्नी देवी (68) शुक्रवार की सुबह जीटी रोड स्थित मंदिर महाराज जी बाबा पर पूजा करने जा रही थी। जीटी रोड पर कैनरा बैंक के सामने एटा की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में वृद्धा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। टक्कर मारने के बाद चालक ट्रक लेकर मौके से भाग गया।
हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लग गई। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों से बात करके घटना की जानकारी ली। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी है। तहरीर के आधार मुकदमा दर्ज करके पुलिस आरोपी चालक की तलाश कर रही है।
[ad_2]
Source link