[ad_1]
Mainpuri: तहसील में युवक ने खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर हंगामा किया
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में करहल तहसील में बुधवार को एक युवक ने खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डाल लिया। उसने तहसील अधिकारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए काफी देर तक हंगामा किया। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। एसडीएम ने युवक से बातचीत कर समझाया।
करहल थाना क्षेत्र के इकहरा गांव निवासी विक्रम सिंह खुद को बीजेपी का पदाधिकारी बताता है। वह एक जनसेवा केंद्र का संचालन भी करता है। कुछ दिन पहले उसने एक मांग पत्र एसडीएम को दिया था। इसमें कुछ मांगो को पूरा कर दिया गया। लेकिन कुछ मांगे अधिकारियों के स्तर की नहीं थी। इसको लेकर उसे आगे की प्रक्रिया करने के लिए कहा गया था। बुधवार की दोपहर विक्रम अचानक एसडीएम गोपाल शर्मा के कार्यालय के पास पहुंचा।
[ad_2]
Source link