[ad_1]
हादसे के मौके पर विलाप करते परिजन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मैनपुरी जिले के बेवर थाना क्षेत्र के किशनपुर गढिय़ा गांव में दर्दनाक हादसा हो गया। गांव निवासी बंटू यादव ट्रैक्टर-ट्राली में आलू के बोरे लादने खेत जा रहे थे। इसी समय उनका भतीजा छह वर्षीय बेटा दक्ष भी साथ चलने के लिए जिद करने लगा। रास्ते में बंबा की पुलिया के पास दक्ष अचानक ट्रैक्टर से नीचे गिर गया। जब तक बंटू ब्रेक लगाते तब तक ट्रैक्टर का पहिया दक्ष के सिर से गुजर गया। कुचलकर उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया। रोते बिलखते परिजन मौके पर पहुंच गए। मासूम की मौत से मां, पिता पिंटू यादव, चाचा बंटू सहित परिवार के लोग सदमे में हैं। चीख-पुकार सुनकर गांव के लोग जमा हो गए। ग्रामीण परेशान परिजनों को ढांढस बंधाते रहे।
दो भाई बहनों में छोटा था दक्ष
परिजनों ने बताया कि दक्ष, एक भाई और एक बहन में सबसे छोटा था। घर में सबसे छोटा होने के कारण घर के सभी लोग उस से बेहद प्यार करते थे। वह अपनी मासूमियत के चलते आसपास के लोगों का भी चहेता था। घटना के बाद बेटे का शव देख-देख कर मां बेहोश हो जा रही थी।
[ad_2]
Source link