[ad_1]
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में बृहस्पतिवार की सुबह पुलिस ने तड़ीपार को गिरफ्तार किया है। सजा के बाद भी यह जनपद की सीमा में घूम रहा था। आपराधिक क्रियाकलाप के तहत डीएम ने उसे छह माह के लिए जिला बदर किया है। आदेश की अवहेलना के मामले में मामला दर्ज किया गया है। इसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
मामला घिरोर थाना क्षेत्र के कासगंज गांव का है। गांव निवासी मिजाजीलाल के खिलाफ पुलिस गुंडा एक्ट की कार्रवाई कर चुकी है। आपराधिक क्रिया कलाप के चलते डीएम के आदेश के बाद उसे छह माह के लिए तड़ीपार की सजा सुनाई गई थी। उसे चेतावनी दी गई थी कि इस छह माह के दौरान वह जनपद की सीमा में नजर नहीं आना चाहिए।
यह भी पढ़ेंः- UP: दो बच्चों की मां को हलवाई से हुआ इश्क, परवान चढ़ा प्रेम तो उठाया ऐसा कदम…, शर्मसार हो गए परिवार के लोग
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि बृहस्पतिवार की सुबह सूचना मिली कि मिजाजी लाल अपने गांव में ही देखा गया है। इस सूचना पर पुलिस की एक टीम गांव के लिए रवाना हो गई। गांव से करीब 500 मीटर दूर मोड़ पर मिजाजी लाल पुलिस को मिल गया।
यह भी पढ़ेंः- UP: पति और सास-ससुर समझते हैं नौकरानी, थाने पहुंची बहू ने सुनाया दुखड़ा; कहानी सुन पुलिस भी चकराई
इसके बाद पुलिसकर्मियों ने उसे गिरफ्तार कर लिया। जब उसकी तलाशी ली तो कब्जे से एक तमंचा और कारतूस बरामद हुए। थाने ले जाने के बाद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। पकड़े गए जिला बदर को पुलिस ने चालान कर न्यायालय में पेश किया।
[ad_2]
Source link