[ad_1]
Mainpuri: घर से बाजार जा रहे युवक को दबंगों ने असलहों की बट से पीटा, हालत गंभीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में बुधवार की सुबह कार सवार युवक को नामजद लोगों ने असलाह की बटों से पीट-पीटकर घायल कर दिया। सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। परिजन जमीन का विवाद बता रहे हैं।
घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव धारऊ की है। गांव निवासी अनुपम पाल का नामजद लोगों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। बुधवार की सुबह अनुपम कार से सब्जी लेने के लिए ज्योति तिराहा जा रहा था। तभी रास्ते में बाइक पर सवार होकर आए नामजद लोगों ने उसे घेर लिया। असलहा की बटों से पीट-पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
यह भी पढ़ेंः- Agra: कुश्ती में खूब दिखा पहलवानों की बाजुओं का दम, प्रतियोगिता में 125 पहलवानों ने पदक के लिए बहाया पसीना
सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। परिजन ने बताया कि आरोपियों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। वह लोग कई बार शिकायत कर चुके हैं। लेकिन आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। पुलिस हमलावारों की तलाश कर रही है।
[ad_2]
Source link