[ad_1]
तमंचा से झोंकी फायर
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
घटना बिछवां थाना क्षेत्र के सुल्तानगंज गांव के पास की है। यहां मंगलवार की रात कोहरा होने के कारण पिकअप सड़क किनारे खड़ा कर दी औऱ रुक गया। इससे उसे झपकी लग गई। इस बीच वहां पास के ढाबा का मालिक आया और गाली-गलौज करते हुए हाथापाई कर दी। विरोध करने पर तमंचा से फायर कर दिया। गनीमत रही कि गोली खिड़की में लगी।
कासगंज के ढोलना थाना क्षेत्र के भुपालगढ़ी गांव निवासी सचिन सिंह पिकअप गाड़ी चलाता है। मंगलवार को वह साथी नितिन व सोनू के साथ उन्नाव से वापस घर लौट रहा था। देर रात करीब एक बजे कोहरा अधिक होने की वजह से बिछवां थाना क्षेत्र में बजरंगी होटल, सुल्तानगंज पर गाड़ी खड़ा कर दिया। सभी लोगों को गाड़ी में नींद आ गई।
गाड़ी खड़ी करने के कुछ देर बाद ढाबा मालिक मनोज, निवासी फर्दपुर वहां आया। वह गाली-गलौज करने लगा। सचिन ने खिड़की खोली तो साथी सोनू निवासी मिर्जापुर, थाना रिजोर, जनपद एटा गाड़ी से उतर गया। उसने गाली-गलौज करने से मना किया। इस पर मनोज ने तमंचा निकाल कर उस पर फायर झोंक दिया। गोली गाड़ी की खिड़की में जा लगी।
इस बीच मनोज के साथी रंजीत, पवन निवासी फर्दपुर वहां आ गए। तीनों ने उन्हें पीटना शुरू कर दिया।घटना के बाद पीड़ित ने थाने में तहरीर दी। पुलिस ने नामजद लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली। थानाध्यक्ष अमित सिंह ने बताया कि बुधवार को तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनके कब्जे से वारदात में प्रयुक्त तमंचा भी बरामद किया गया है।
[ad_2]
Source link