[ad_1]
अस्पताल में पर्चा बनवाने को लगी मरीजों की लाइन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मैनपुरी जिले में गलनभरी सर्दी के बीच कोल्ड डायरिया के मरीजों की संख्या बढ़ी है। जिला अस्पताल में प्रतिदिन 15 से 20 मरीज कोल्ड डायरिया के पहुंच रहे हैं। एक महीने के अंदर कोल्ड डायरिया से पांच मरीजों की मौत भी हो चुकी है। वहीं, एक महीने में जिला अस्पताल में 90 मरीज कोल्ड डायरिया से पीड़ित होने पर भर्ती भी कराए हैं। सोमवार को कोल्ड डायरिया से पीड़ित पांच मरीज अस्पताल में भर्ती कराए गए।
पिछले एक महीने में जिले में कोल्ड डायरिया के मरीजों की संख्या बढ़ी है। लोग पेटदर्द के साथ दस्त की चपेट में आ रहे हैं। उपचार के दौरान डॉक्टर उन्हें कोल्ड डायरिया से पीड़ित बता रहे हैं। सरकारी अस्पतालों के साथ ही निजी अस्पतालों में भी कोल्ड डायरिया के मरीजों की भीड़ है। कोल्ड डायरिया की चपेट में आने वाले मरीजों में बुजुर्ग और बच्चों की संख्या अधिक है।
जिला अस्पताल में दर्ज रिकार्ड के अनुसार पिछले एक महीने में पांच मरीजों की कोल्ड डायरिया से मौत हुई है जबकि जिला अस्पताल से 70 मरीज मेडिकल कॉलेज सैफई रेफर किए गए हैं। सोमवार को भी जिला अस्पताल में कोल्ड डायरिया के मरीजों की भीड़ रही। 30 मरीजों को प्राथमिक उपचार दिया गया जबकि पांच मरीज गंभीर हालत में भर्ती कराए गए। तीन मरीजों को हालत बिगड़ने पर मेडिकल कॉलेज सैफई के लिए रेफर किया गया।
[ad_2]
Source link