[ad_1]
जलभराव
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मैनपुरी में अमर उजाला की खबर का संज्ञान लेने के बाद संक्रामक बीमारियों की रोकथाम के लिए नगर पालिका प्रशासन ने कड़े निर्णय लेने शुरू कर दिए हैं। शहर के विभिन्न मोहल्लों में चिन्हित 200 प्लॉट स्वामियों को नोटिस जारी किए जा रहे हैं। प्लॉट स्वामी अपने प्लॉट में इस प्रकार की व्यवस्था करें कि वहां जलभराव है।
अमर उजाला ने 15 मार्च के अपने अंक में शहर में हो रहे जलभराव और पनप रहे मच्छरों को लेकर खबर प्रकाशित की थी। नगर पालिका प्रशासन ने अमर उजाला की खबर का संज्ञान लेने के बाद शहर में मच्छरों की समस्या से निजात दिलाने के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका लालचंद भारती के निर्देश पर शहर में जलभराव वाले प्लॉटों को चिन्हित किया गया है।
अधिशासी अधिकारी के निर्देश पर शहर के 200 प्लाट चिन्हित किए गए हैं जहां जलभराव है। इन प्लॉट स्वामियों को नोटिस जारी किए जा रहे हैं कि वे 15 दिन के अंदर इन प्लाटों में मिट्टी आदि डालकर पानी जमा होने की समस्या का निदान करें। यदि चिन्हित खाली प्लॉटों में 15 दिन बाद भी पानी पाया गया तो संबंधितों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।
दवा के छिड़काव के भी जारी किए गए निर्देश
मच्छरों से बचाव के लिए अधिशासी अधिकारी नगर पालिका ने शहर में जलभराव वाले स्थानों पर दवा के छिड़काव के निर्देश सफाई इंस्पेक्टरों को दिए हैं। वहीं अधिशासी अधिकारी ने सफाई इंस्पेक्टरों को निर्देश दिए हैं कि वे जलभराव वाले मोहल्लों में दवा छिड़काव के साथ फॉगिंग भी कराएं। सफाई इंस्पेक्टरों ने सफाई नायकों को ये निर्देश अमल में लाने के लिए कहा है।
ये भी पढ़ें – शिक्षिका ने मौत को खुद लगाया गले: बनाया लाइव वीडियो ताकि दुनिया को पता चले सके आखिर क्यों ली खुद की जान
ये कहना है ईओ का
ईओ लालचंद भारती ने बताया कि संक्रामक बीमारियों की रोकथमा के लिए शहर में पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। प्लॉट स्वामियों को नोटिस जारी किए जा रहे हैं वहीं मच्छरों की रोकथाम के लिए मच्छर निरोधी दवा का छिड़काव भी कराया जा रहा है।
[ad_2]
Source link