[ad_1]
ग्रामीणों ने की नारेबाजी
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
मैनपुरी के करहल थाना क्षेत्र के गांव गोटपुर में गोवंश का मारकर अवशेष कुएं में फेंक दिए गए। चौकी पुलिस मिट्टी लेकर कुएं में डलवाने के लिए पहुंच गई। इसके बाद हिंदूवादी संगठन और ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया। बुधवार को अवशेष निकालने के बाद वहां पहुंचे चौकी इंचार्ज और इंस्पेक्टर को लौटा दिया। लोगों ने पुलिस पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए मुर्दाबाद के नारे लगाए। ग्रामीणों और हिंदूवादी संगठन के लोगों ने हंगामा भी किया।
करहल क्षेत्र के गांव गोटपुर में सोमवार की रात गोवंश को मारकर अवशेष पास ही कुएं में फेंक दिए गए। ग्रामीणों की सूचना पर चौकी पुलिस पहुंची तो कार्रवाई की जगह मामला दबाने की कोशिश की। ट्रैक्टर से कुएं में मिट्टी डलवाने पहुंची तो ग्रामीणों ने विरोध करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। विरोध के चलते चौकी पुलिस को वापस लौटना पड़ा। बुधवार की सुबह हिंदूवादी संगठन के लोग गांव पहुंचे और कुएं से गोवंश के अवशेष निकलवाए।
अवशेष जांच को भेजे
सूचना पर इंस्पेक्टर करहल कुशलपाल और मीठेपुर चौकी इंचार्ज गांव पहुंचे। उन्होंने कहा कि मामला दर्ज कर लिया। अवशेष भी जांच को भेजे हैं। लेकिन आक्रोशित लोग पुलिस पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे। ग्रामीणों के विरोध के चलते पुलिस को पीछे हटना पड़ा। ग्रामीण अवशेष एक ट्रैक्टर में लादकर नारेबाजी करते हुए करहल थाना ले गए। वहां एएसपी राजेश कुमार, सीओ करहल ने वार्ता कर उन्हें कार्रवाई का आश्वासन दिया।
एसपी कमलेश दीक्षित ने बताया कि गांव गोटपुर में गोवंश की हत्या के मामले में पुलिस द्वारा रिपोर्ट दर्ज की जा चुकी है। आरोपियों की तलाश की जा रही है, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link