[ad_1]
एसपी आफिस के सामने प्रदर्शन करती मां व बच्चे
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में थाने में सुनवाई न होने से एक मां ने बुधवार को बच्चों संग एसपी आफिस के सामने आत्मदाह की कोशिश की। उसने अपने और बच्चों के ऊपर डीजल छिड़क लिया। इसी समय पुलिसकर्मियों ने भागकर उसकी डीजल से भरी बोतल छुड़ा ली। मौके पर पहुंचे एएसपी ने पीड़ित परिवार को कार्रवाई का आश्वान दिया है।
औंछा थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला की नाबालिग पुत्री कुछ दिन पूर्व गायब हो गई थी। उसने इसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई। महिला ने बताया कि कई बार चक्कर काटने के बाद पुलिस न तो कोई सुनवाई कर रही है और न ही किशोरी को ढूंढ रही है। कहा कि थाने में भी अब कोई सुनवाई नहीं कर रहा है।
पुलिसकर्मियों ने डीजल की बोतल छीन ली
इसी बात से आहत होकर मां, बेटा और दूसरी बेटी के साथ बुधवार की दोपहर एसपी कार्यालय पहुंचे। प्रवेश द्वार पर ही महिला ने डीजल की बोतल खोली और खुद पर छिड़कना शुरू कर दिया। दो बेटियों पर भी डीजल डालने लगी। इसी समय वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने देखा तो भागकर पहुंचे और उसके हाथ से बोतल छीन ली।
एएसपी के आश्वासन पर मानें
हंगामा सुनकर एएसपी राजेश कुमार बाहर आ गए। महिला ने बताया ने उसे हर हाल में पुत्री चाहिए। थाने में कोई सुनवाई नहीं हो रही है। हर बार उसे अपमानित करके भगा दिया जाता है। इसलिए वह भी जान देने के लिए आई थी। एएसपी ने थाना पुलिस से घटना के संबंध में पूरी जानकारी ली। परिवार को आश्वासन दिया कि जल्द ही उनकी पुत्री को पुलिस ढूंढ निकालेगी। आश्वासन पर आक्रोशित परिजन शांत हुए और लौट गए।
[ad_2]
Source link