[ad_1]
दो महिलाओं सहित चार लोग लापता
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में एक ही थाना क्षेत्र से दो महिलाओं सहित चार लोग गायब हो गए। काफी तलाश करने के बाद जब कोई पता नहीं चला तो परिजन परेशान हो उठे। परेशान परिजन थाने पहुंचे और अपनों को ढूंढने की गुहार लगाई है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की है। लापता लोगों की तलाश कर रही है।
एक महीने से विवाहिता लापता
भोगांव थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक व्यक्ति की ओर से तहरीर दी गई। बताया कि 23 वर्षीय शादीशुदा पुत्री करीब एक माह पूर्व घर पर आई थी। 10 अप्रैल को पुत्री कस्बा स्थित एक बैंक से रुपये निकालने की बात कह कर निकली थी। इसके बाद घर वापस नहीं लौटी। काफी तलाश करने के बाद भी उसका कोई पता नहीं लग सका।
पत्नी व बच्ची का कोई पता नहीं चला
थाना क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी एक व्यक्ति ने तहरीर दी। बताया कि मंगलवार की दोपहर जब वह घर पहुंचा तो देखा कि पत्नी घर पर नहीं है। वह तीन साल की पुत्री को भी अपने साथ ले गई। काफी खोजबीन करने के बाद भी पत्नी व बच्ची का कोई पता नहीं लग सका है।
बिना बताए चला गया और फिर नहीं लौटा
वहीं नगला वन गांव निवासी सुरेश चंद्र ने थाने में तहरीर दी। बताया कि 29 मार्च की सुबह 23 वर्षीय पुत्र अर्जुन बिना बताए कहीं चला या। उसकी काफी तलाश की लेकिन कोई जानकारी नहीं हो सकी। मोहल्ला जगत नगर निवासी अनीता देवी ने बताया कि पुत्र आकाश शराब पीने का आदी हो गया है। मंगलवार की शाम को वह बिना बताए कहीं चला गया। काफी ढूंढा, लेकिन कोई जानकारी नहीं हो सकी। पुलिस ने प्राप्त सभी शिकायतों पर जांच व कार्रवाई शुरू कर दी है।
[ad_2]
Source link