[ad_1]
झगड़ा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मैनपुरी के गांव इटौरा में बुधवार की शाम बच्चों के विवाद को लेकर दो पक्ष के लोगों के बीच मारपीट हो गई। पुलिस को सूचना दी गई, लेकिन काफी देर तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। दोनों पक्ष की ओर से तहरीर दिए जाने के बाद पुलिस ने घायलों का मेडिकल कराया है।
ये है मामला
सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव इटौरा निवासी नीरज और श्रीराम पक्ष के बीच बुधवार की शाम बच्चों को पीटने के विवाद को लेकर कहासुनी हो गई थी। दोनों पक्ष के लोग एकत्र होने के बाद मामला तूल पकड़ गया और लाठी डंडे चलने लगे। इटौरा में झगड़े की सूचना किसी व्यक्ति द्वारा स्थानीय पुलिस को दी गई, लेकिन काफी देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची। तब तक झगड़ा कर रहे लोग इधर-उधर भाग गए थे।
घायलों का कराया गया मेडिकल
गांव के लोगों से पूछताछ कर घटना के बारे में जानकारी जुटाई। दोनों पक्ष के घायलों का मेडिकल कराया गया। दोनों पक्ष की ओर से थाने में तहरीर दी गई। एक पक्ष की ओर से पुलिस पर विपक्षी का सहयोग करने का आरोप लगाया गया है।
[ad_2]
Source link