[ad_1]
हार्ट अटैक के मामले बढ़े
– फोटो : AmarUjala Graphic
विस्तार
मैनपुरी में जिला अस्पताल में दिन-ब-दिन मरीजों की भीड़ बढ़ रही है। जिला अस्पताल की ओपीडी में 488 मरीजों को प्राथमिक उपचार दिया गया। वहीं अलग-अलग क्षेत्र निवासी तीन मरीजों की मौत हो गई। इनमें एक बुखार, दूसरे की पेट दर्द और तीसरे मरीज की मौत हार्ट अटैक से हुई।
जिला अस्पताल में सोमवार को सुबह से ही मरीजों की भीड़ रही। फिजीशियन और बाल रोग विशेषज्ञ कक्ष में सर्वाधिक मरीज पहुंचे। जिला अस्पताल में कुल 488 मरीज पहुंचे, इनमें 450 पुरुष और 438 महिलाएं शामिल थे। भोगांव थाना क्षेत्र के गांव हरचंदपुर निवासी होरीलाल के पुत्र तोताराम 40 वर्ष को पिछले कुछ दिनों से बुखार आ रहा था।
परिजन उसका एक निजी डॉक्टर के यहां उपचार करा रहे थे। हालत बिगड़ने पर सोमवार को परिजन उन्हें लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। थाना कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला देवपुरा निवासी महावीर सिंह की 55 वर्षीय पत्नी चंद्रकांता को सोमवार को हार्ट अटैक पड़ा।
इसके बाद परिजन उन्हें लेकर जिला अस्पताल पहुंचे यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। एलाऊ थाना क्षेत्र के गाव नगला उदी निवासी जगदीश पाल के 25 वर्षीय पुत्र हरिओम को सोमवार को तेज पेटदर्द हुआ। परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
[ad_2]
Source link