[ad_1]
OPD में मरीज देखते डॉक्टर
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
शुक्रवार को जिला अस्पताल की ओपीडी में सुबह से ही मरीजों की भीड़ रही। अस्पताल की ओपीडी में दो बजे तक 526 मरीज पहुंचे। शहर के कांशीराम आवास निवासी रामबाबू की 60 वर्षीय पत्नी राजेश्वरी देवी को पिछले कुछ दिनों से सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। बृहस्पतिवार को परिजन ने उन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया। यहां उपचार के दौरान बृहस्पतिवार की रात उनकी मौत गई।
अस्थमा के 11 मरीज भर्ती कराए गए
जिला अस्पताल में शुक्रवार को अस्थमा से पीड़ित 11 मरीज भर्ती कराए गए। इनमें से सात को गंभीर हालत देखते हुए मेडिकल कॉलेज सैफई के लिए रेफर किया गया। सीएमएस डॉ. मदनलाल का कहना था कि वृद्धा को अंतिम सांसों में भर्ती कराया गया था। यहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
60 मरीज बिना उपचार के लौटे
शुक्रवार को भी जिला अस्पताल में पर्चा काउंटर से 60 मरीज बिना उपचार के ही लौट गए। डेढ़ बजे के बाद यहां 60 मरीज और लाइन में लगे थे लेकिन इंटरनेट से उनका पर्चा नहीं बन सका। डेढ़ बजे पर्चा काउंटर बंद कर दिया गया। पिछले एक सप्ताह से यह समस्या जिला अस्पताल में देखी जा रही है।
[ad_2]
Source link