[ad_1]
अजय देवगन की फिल्म ‘मैदान’ में दिखेंगे आगरा के बने जूते
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
फुटबाल टीम के मैनेजर रहे सैयद अब्दुल रहीम की जीवनी पर बनी फिल्म ‘मैदान’ में आगरा के शू डिजाइनर देवकी नंदन सोन के बने जूते नजर आएंगे। अभिनेता अजय देवगन इस फिल्म में हैं जो 10 अप्रैल को रिलीज होगी।
फिल्म 83 में क्रिकेट शूज को डिजाइन करने वाले देवकी नंदन सोन ने अब फुटबाल पर आधारित फिल्म में भी फुटबाल के जूतों को डिजाइन कर बनवाया है। सोमवार को सोन ने बताया कि उन्होंने फिल्म में भारतीय टीम के साथ दक्षिण कोरिया की टीम के खिलाड़ियों के लिए भी जूते बनाए हैं। इसमें उनके बेटे कबीर नंदन के सहायक लक्ष्मी नरायन, पंचम सिंह, निरंजन सिंह, जयप्रकाश, एजाज काले ने हुनर दिखाया है। फिल्म के ट्रेलर में उनके बनाए जूते का सोल प्रमुखता से दिखाया है।
उन्होंने कहा कि यह आगरा के जूतों के लिए गौरव का क्षण है। इससे आगरा के जूता दस्तकारों के हुनर को बड़ा मंच मिलेगा। देवकी नंदन क्रिकेटर सुनील गावस्कर के लिए भी सनी ब्रांड के जूते सप्लाई किए थे।
[ad_2]
Source link