[ad_1]
ख़बर सुनें
विस्तार
महाराष्ट्र निवासी और नोएडा की सिक्योरिटी एजेंसी में काम करने वाली एक युवती शुक्रवार सुबह चूहा मार दवा खाकर जैथरा थाने पहुंची। यहां आते ही उसकी हालत बिगड़ गई। पुलिसकर्मियों ने उसे पीएचसी में भर्ती कराया। युवती का कहना है कि क्षेत्र के गांव बांदूपुरा निवासी एक युवक ने उससे नोएडा में प्रेम विवाह किया। अब वह और उसके परिवारीजन उसे परेशान कर रहे हैं। पति धोखा दे रहा है। दोपहर बाद स्वस्थ होने पर मेडिकल कॉलेज से फिर थाने पहुंची। जहां पुलिस की मौजूदगी में ससुराल पक्ष से उसका समझौता हो गया। पहले बांदूपुरा गई, वहां से किराए के रुपये लेकर वह नोएडा चली गई।
शुक्रवार सुबह करीब 6.30 बजे 27 वर्षीय एक युवती ने थाना परिसर के बाहर चूहा मार दवा खायी और थाने के अंदर पहुंची। अपनी बात कहने के दौरान उसकी हालत बिगड़ने लगी। पीएचसी से उसे मेडिकल कॉलेज भेजा गया। इमरजेंसी वार्ड में भर्ती युवती ने बताया कि वह नोएडा में रहकर सिक्योरटी गार्ड कंपनी में नौकरी करती है। करीब आठ माह पहले जैथरा थाने के गांव बांदूपुरा निवासी युवक के संपर्क में आई। युवक नोएडा में एक कंपनी में ट्रक पर चालक है। 16 जून को दोनों ने दिल्ली के काली मंदिर पर शादी कर ली। उसके साथ हरियाणा के बजीरपुर में किराए के कमरे में रहने लगी।
शादी के कुछ दिन बाद से ही ससुरालीजन उसे प्रताड़ित करने लगे। एक सप्ताह पहले उसकी ननद व ससुर ने 60-70 हजार रुपये लेकर पति से अलग होने की बात कही। मना करने पर ननद ने पिटाई की जिससे उसके सिर में चोट आई। यहां तक कहा गया कि लड़के से अलग रहना पड़ेगा नहीं तो काट कर फेंक देंगे। प्रेम विवाह करने वाले युवक ने भी साथ रखने से मना कर दिया। इसके चलते वह बृहस्पतिवार की रात को बस से बांदूपुरा के लिए निकली। युवती ने बताया कि जैथरा पहुंचकर उसने चूहामार दवा खरीदी और थाने के बाहर खाकर अंदर चली गई। उसने कहा कि वह अपने पति के साथ रहना चाहती है।
कोतवाली प्रभारी रामेंद्र शुक्ला ने बताया कि युवती ने पहले एक समुदाय विशेष के लड़के से शादी की थी और उसे छोड़ दिया। बांदूपुरा के लड़के से दो लाख रुपये की मांग कर रही थी। लड़के ने रुपये देने से मना कर दिया। इस पर युवती कोई विषाक्त पदार्थ खाकर आई थी। जिसे पीएचसी पर इलाज के लिए भेजा गया।
नहीं हैं माता-पिता
युवती ने बताया बचपन में ही उसके माता-पिता का स्वर्गवास हो गया था। उसे चाचा-चाची ने पाला। बांदूपुरा के लड़के से शादी करने पर चाचा-चाची नाराज हो गए और रिश्ता खत्म कर दिया।
ये बोले एएसपी
एएसपी धनंजय सिंह कुशवाहा ने बताया कि ससुराल वालों से विवाद के चलते एक युवती विषाक्त पदार्थ खाकर थाना जैथरा में पहुंची। इलाज के बाद स्वस्थ होने पर थाने में दोनों पक्षों का सहमति के आधार पर समझौता हो गया है।
[ad_2]
Source link