[ad_1]
ख़बर सुनें
विस्तार
आगरा में गोवंश में लंपी वायरस पांव पसार रहा है। जिले में अब तक 35 गोवंश इस वायरस की चपेट में आ गए हैं। जिले में 15 ब्लॉक हैं। 14 ब्लॉकों में संक्रमण फैल चुका है। जैतपुर कला ही एकमात्र ब्लॉक है जहां अभी किसी पशु में वायरस की पुष्टि नहीं हुई है। प्रशासन ने अलर्ट जारी करते हुए संक्रमित क्षेत्र के 10 किमी दायरे में सघन टीकाकरण के निर्देश दिए हैं।
राजस्थान सीमा से सटे क्षेत्र अधिक प्रभावित
मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. विजयवीर चंद्रयाल ने बताया कि राजस्थान की सीमा से सटे क्षेत्रों में लंपी का प्रकोप अधिक है। ऐसे सभी गांवों के 10 किमी दायरे में रोकथाम के लिए गोवंश को टीके लगाए जा रहे हैं। इसके लिए 32 सर्विलांस टीमें बनाई हैं। जिले में 2.83 लाख गोवंश है। पहले चरण में 75 हजार गोवंश के टीकाकरण का लक्ष्य है। मंगलवार तक 56800 गोवंश को टीके लग चुके हैं।
इन ब्लॉक में बढ़ा खतरा
फतेहपुर सीकरी, अछनेरा, किरावली और खेरागढ़ ब्लॉक सर्वाधिक प्र्रभावित हैं। शमसाबाद, फतेहाबाद, बाह, पिनाहट, अकोला, जगनेर, खंदौली सहित 14 ब्लॉक में 35 पशु लंपी वायरस की चपेट में आ चुके हैं। आकस्मिक स्थिति के लिए पशुपालक कंट्रोल रूम नंबर 0522-2741191 और 18001805141 व मोबाइल नंबर 7880776657 पर संपर्क कर सकते हैं।
लंपी वायरस के लक्षण
हल्का बुखार आना, शरीर पर दाने निकलना, दाने घाव में बदलना, जानवर की नाक बहना, मुंह से लार आना और दूध देना कम हो जाता है।
[ad_2]
Source link