[ad_1]
प्रवर्तन निदेशालय
– फोटो : social media
विस्तार
आगरा विश्वविद्यालय में एमबीबीएस और बीएएमएस परीक्षा की कॉपियां बदलने के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने परीक्षा संबंधी कार्य करने वाली कार्यदायी संस्था डिजिटेक्स टेक्नोलॉजी के मालिक डेविड मारियो डेनिस, छात्रनेता राहुल पाराशर और टेंपो चालक देवेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। ईडी ने तीनों को बृहस्पतिवार को सम्मन देकर सुबह 11 बजे तलब किया था। पूछताछ के बाद तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
बताते चलें कि आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में एमबीबीएस और बीएएमएस परीक्षा की कॉपियां बदलने वाले गिरोह के खिलाफ ईडी ने मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत केस दर्ज किया था। बीती 28 जून को ईडी ने आरोपियों के आगरा, लखनऊ, कानपुर, कासगंज, फिरोजाबाद, दिल्ली के ठिकानों पर छापे मारकर कई अहम सुबूत जुटाए थे। परीक्षा कराने वाली संस्था डिजिटेक्स टेक्नोलॉजीस के संचालक डेविड मारियो डेनिस के लखनऊ के जानकीपुरम स्थित आवास और गोखले मार्ग स्थित प्रिंटिंग प्रेस को भी खंगाला गया था। डेविड मारियो को कई बार ईडी कार्यालय में तलब कर पूछताछ भी की।
कुलपति के आदेश पर दर्ज हुआ था मुकदमा
इस प्रकरण में आगरा विश्वविद्यालय के तत्कालीन कुलपति विनय कुमार पाठक के निर्देश पर गणित विभाग के अध्यक्ष एवं आचार्य संजीव कुमार ने 27 अगस्त को हरिपर्वत थाने पर परीक्षा केंद्र सेंट जोंस कॉलेज से परीक्षा कराने वाली एजेंसी के पास कॉपियां ले जाने वाले टेंपो चालक देवेंद्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। बाद में पुलिस ने जांच के बाद आगरा निवासी देंवेंद्र सिंह, भीकम सिंह, शैलेंद्र बघेल उर्फ शैलू, उमेश, मथुरा निवासी छात्रनेता राहुल पाराशर, फिरोजाबाद निवासी शिवकुमार दिवाकर, कासगंज निवासी पुनीत, कानपुर निवासी अतुल, जौनपुर निवासी दुर्गेश कुमार को गिरफ्तार किया था।
रास्ते में बदल जाती थी कॉपियां
आगरा पुलिस की जांच में सामने आया था कि परीक्षा केंद्रों से कॉपियां एकत्र करने के बाद उनको एजेंसी भेजा जाता था। इसे लेकर जाने वाला टेंपो चालक देवेंद्र एजेंसी पर पहुंचने से पहले छात्र नेता राहुल पाराशर को दे देता था। इसके बाद कॉपियों में हेराफेरी की जाती थी। वहीं, पुलिस की चार्जशीट में कानपुर निवासी इंजमाम का नाम भी सामने आया था।
[ad_2]
Source link