[ad_1]
बांके बिहारी मंदिर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बांके बिहारी मंदिर, मथुरा में लगातार बढ़ रहे श्रद्धालुओं को देखते हुए वहां की सुविधा, सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन पर सरकार काफी फोकस कर रही है। इसी के तहत विकास कार्य व कॉरिडोर निर्माण को लेकर ब्रज तीर्थ विकास परिषद ने 505 करोड़ का विस्तृत प्लान तैयार किया है। रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने इसका प्रस्तुतिकरण किया गया।
विकास परिषद की ओर से तैयार किए गए प्रस्ताव में सर्वाधिक जोर भीड़ प्रबंधन पर दिया गया है। वजह, मंदिर दर्शन के लिए सामान्य दिनों में प्रतिदिन लगभग 50- 60 हजार लोग व त्योहार आदि विशेष अवसर पर कई लाख लोग यहां पहुंचते हैं। इसकी वजह से मंदिर प्रशासन व विकास परिषद के सामने भीड़ प्रबंधन एक बड़ी चुनौती होती है।
सीएम के सामने हुए प्रेजेंटेशन में भव्य कॉरिडोर के निर्माण का भी खाका प्रस्तुत किया गया। इस पर मुख्यमंत्री ने भी कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए हैं। जानकारी के अनुसार पूर्व में जन्माष्टमी के दौरान ज्यादा भीड़ होने के कारण वहां लोग हताहत हुए थे। इसके बाद एक पीआईएल दाखिल हुई थी। इस पर न्यायालय ने सरकार से वहां सुधार व बेहतरी से संबंधित प्रस्ताव के बारे में जानकारी चाही थी। 18 सितंबर को इस मामले की सुनवाई होनी है। ऐसे में सरकार वहां पर अपना पक्ष व विकास की कार्य योजना रखने जा रही है। इससे पहले प्रस्ताव का प्रस्तुतिकरण आज मुख्यमंत्री के सामने किया गया।
[ad_2]
Source link