[ad_1]
अपहरण की प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : iStock
विस्तार
कासगंज जिले के सहावर थाना क्षेत्र के एक गांव से गैर समुदाय का युवक एक किशोरी को अगवा कर ले गया। परिजनों ने थाने पहुंचकर इसकी शिकायत की औऱ तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस जांच कर रही है।
किशोरी के परिजनों ने बताया कि वह बीती 23 जनवरी की सुबह खेत गए हुए थे। इसी बीच गांव का ही आरिफ किशोरी को घर से अगवा कर ले गया। परिजन वापस आए तो किशोरी को घर पर न पाकर चिंतित हो गए। परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। इस बीच परिजनों को आरिफ के अगवा कर ले जाने की जानकारी मिली।
बताया कि जानकारी मिलने पर वह उसके घर पर पहुंचे। इस पर उसके भाई ताहिर, मोती, आबिद ने गालियां देते हुए मारपीट कर दी। धक्के देकर भगा दिया। साथ ही फिर से पूछने आने पर जान से मार देने की धमकी दी। पीड़ित ने थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।
[ad_2]
Source link