[ad_1]
मृतका का फाइल फोटो और जांच करती पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
एटा कोतवाली नगर क्षेत्र के मोहल्ला श्यामनगर जाटवपुरा निवासी दीपक गुप्ता के मकान में प्रेमी युगल ने विषाक्त पदार्थ का खा लिया। गार्गी यादव (25) मूल निवासी गांव मदीपुर थाना एका जिला फिरोजाबाद की मौत हो गई, जबकि उसका प्रेमी सुरजीत यादव निवासी नगला मान्धाती थाना एका जिला फिरोजाबाद को गंभीर हालत में आगरा रेफर किया गया है। मृतका मेडिकल कॉलेज में स्टाफ नर्स थी, उसके साथ सुरजीत यादव का लिखा सुसाइड नोट भी मिला है।
पुलिस ने जब कमरे का दरवाजा खोला तो गार्गी कमरे में फोल्डिंग पलंग पर पड़ी थी। जबकि सुरजीत जमीन पर बैठा था। जो पुलिस को देखते ही गिर गया। अंदाजा लगाया जा रहा है कि दोनों रविवार की सुबह ही बाहर से लौटे थे और यहां एक साथ विषाक्त पदार्थ का सेवन किया। युवती ने अधिक मात्रा में विषाक्त पदार्थ खाया, इसकी वजह से हालत गंभीर हुई और मौत हो गई। जबकि युवक ने कम मात्रा में खाया, इसकी वजह से जान बच गई। पुलिस ने उसका लिखा सुसाइड नोट भी बरामद किया है।
ये भी पढ़ें – आंखों से देखी इज्जत लूटती: आधी रात बहू के कमरे में हो रही थी हलचल, ऐसा दृश्य देख शर्म से पानी-पानी हुआ ससुर
[ad_2]
Source link