[ad_1]
ख़बर सुनें
विस्तार
मथुरा के चौकी कृष्णानगर की लक्ष्मीनगर के लिंक रोड पर साड़ी की दुकान में आग लगने से लाखों रुपये की साड़ियां जलकर राख हो गईं। आग से अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने आग बुझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। सूचना पर पहुंची कृष्णानगर पुलिस ने अग्निशमन की दमकल को बुलवा लिया। जिसके बाद आग पर काबू पाया जा सका।
लक्ष्मीनगर के लिंक रोड पर राकेश पुत्र ब्रजगोपाल निवासी महाविद्या कॉलोनी की साड़ी की दुकान है। बताया गया है कि रविवार रात वे दुकान बंद कर घर चले गए थे। करीब पौने 10 बजे दुकान से आग की लपटें उठने लगीं। लोगों ने जब आग की लपटों को देखा, तो आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू करने के साथ ही दुकान मालिक को सूचना दे दी।
दुकान स्वामी भी खबर मिलते ही मौके पर पहुंच गए। उन्होंने बताया कि वे कुछ देर पहले दुकान बढ़ाकर गए थे। आग इतनी भीषण थी, कि दुकान तक पहुंचना संभव नहीं था। मौके पर सूचना के बाद दमकल की गाड़ियां पहुंच गई, जिसके बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। चौकी प्रभारी अजय अवाना ने बताया कि शॉर्ट सर्किट से साड़ी की दुकान में आग लगी है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। दुकान स्वामी का कहना है कि उसका लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। पूरा सामान जलाकर खाक हो गया है।
[ad_2]
Source link