[ad_1]
Loot demo
– फोटो : फाइल फोटो
ख़बर सुनें
विस्तार
एटा के सकीट थाना क्षेत्र के ग्राम अंगदपुर गेट के पास कार सवार बदमाशों ने बाइक सवार सराफ को रुमाल सुंघाकर बेहोश कर दिया। उसके पास रखे 71 हजार रुपये लूट ले गए। सराफ तीन घंटे बेहोश पड़ा रहा।
घटना बृहस्पतिवार दोपहर करीब 2 बजे की है। अभय सिंह निवासी नगला कायस्थान ने बताया कि ग्राम औंछा जिला मैनपुरी में सतगुरु ज्वैलर्स के नाम से उसकी दुकान है। गिरवी रखने के लिए आए आभूषणों को लेकर बृहस्पतिवार को एटा की एक दुकान पर आया था। यहां आभूषण गिरवीं रख 71 हजार रुपये मिले। रुपये लेकर अपनी मोटरसाइकिल से औंछा वापस जा रहा था। तभी एटा-कबार मार्ग पर अंगदपुर गेट के पास काले रंग की डस्टर कार आगे आकर रुकी। इसमें से तीन-चार लोग उतरे और मोटरसाइकिल को रुकवाकर रुमाल सुंघा दिया। इससे वह बेहोश हो गया।
होश आया तो गायब थे रुपये
करीब 3 घंटे बाद होश आया तो देखा जेब में रखे 71 हजार रुपये गायब थे। मोबाइल फोन कुछ दूरी पर पड़ा मिला। फिर उसने पिता को फोन कर जानकारी दी। पुलिस को भी जानकारी हो गई और वहां पहुंची। पुलिस ने कई संभावित स्थानों पर तलाश की गई लेकिन लुटेरे नहीं मिले। थाना प्रभारी संजीव चौधरी ने बताया कि सराफ की तहरीर पर अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बदमाशों की तलाश की जा रही है।
ये भी पढ़ें – Mainpuri: पेड़ पर फंदे से लटके मिले युवक- युवती के शव, जांच में जुटी पुलिस
सरेबाजार छीन ले गए युवक का मोबाइल
शहर के गांधी मार्केट में खरीदारी कर रहे युवक का मोबाइल सरेबाजार दो बाइक सवार छीन ले गए। प्रवेंद्र कुमार निवासी गांव अचलपुर थाना मिरहची ने कोतवाली नगर में रिपोर्ट दर्ज कराई है। बताया कि छह दिसंबर को कपड़े खरीदने के लिए गांधी मार्केट गया था। खरीदारी कर रहा था तभी दो युवक एंड्रॉयड फोन छीनकर भाग गए।
[ad_2]
Source link