[ad_1]
पुलिस आयुक्त कार्यालय, आगरा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा में लोकसभा चुनाव की अधिसूचना शनिवार को जारी हो सकती है। पुलिस ने भी इसकी तैयारी कर रखी है। महीनों से निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है। 257 पर गुंडा एक्ट और 35 पर जिला बदर कार्रवाई की गई है। गैंगस्टरों की करोड़ों की संपत्ति जब्त की जा चुकी है।
आगरा जोन के 7 जिलों में 8065 मतदान केंद्र हैं। इनमें 12815 मतदेय स्थल हैं। इन पर मतदान के लिए सुरक्षा का खाका तैयार किया जा रहा है। एडीजी जोन अनुपम कुलश्रेष्ठ ने बताया कि मतदान केंद्रों का निरीक्षण हो रहा है। पैरामिलिट्री फोर्स आ चुका है। मानक अनुसार व्यवस्थाएं की जा रही हैं।
पुलिस निरोधात्मक कार्रवाई भी कर रही है। 73 लाख रुपये की 17725 लीटर अवैध शराब पकड़ी जा चुकी है। 632 अवैध शस्त्र और असलहा बनाने की फैक्टरी पकड़ी गई हैं। गैंगस्टर एक्ट में 1,07,48,45,396 रुपये की संपत्ति जब्त की गई है। चुनाव में फोर्स की ड्यूटी लगाने के लिए ई-एप बनाया गया है। इससे काफी आसानी हो रही है।
एक साल में हुई कार्रवाई
जनपद, मतदान केंद्र, मतदेय स्थल, गुंडा एक्ट, जिला बदर, शराब जब्तीकरण, शराब की कीमत, अवैध शस्त्र- फैक्ट्री, गैंगस्टर
मथुरा: 1103, 2128, 25, 1, 1750.92, 461978, 127, 1, 967319556
फिरोजाबाद : 1285, 2053, 82, 18, 10356, 5468645, 191, 3, 103150040
मैनपुरी : 1267, 1646, 48, 0, 3724, 968240, 146, 1, 676000
अलीगढ़ : 1641, 3016, 62, 7, 667.5, 162940, 58, 0, 100000
एटा : 1137, 1528, 33, 4, 488.89, 153081, 52, 1, 2000000
हाथरस : 837, 1295, 0, 0, 283.8, 76875.5, 23, 0, 0
कासगंज : 795, 1149, 7, 5, 454, 103720, 35, 1, 1599800
[ad_2]
Source link