[ad_1]
शराब (सांकेतिक तस्वीर)
– फोटो : ani
विस्तार
फिरोजाबाद में पर्चियों के माध्यम से शराब बांटने की सूचना पर एफएसटी टीम ने छापामार कार्रवाई की। जांच में पाया कि जसराना क्षेत्र में प्रत्याशी विशेष की पर्ची पर शराब दी जा रही थी। ठेके से पर्चियां बरामद होने पर ठेके को सील किया गया। वहीं डीएम के आदेश पर सेल्समैन को गिरफ्तार करने के साथ सपा कार्यालय के प्रतिनिधि, शराब की दुकान के मालिक व दुकान के मैनेजर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
डीएम ने कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ रासुका के साथ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। लोकसभा चुनाव के दौरान वोट हासिल करने के लिए प्रत्याशी कोई शराब तो कोई पेट्रोल एवं भोजन की पर्ची बांट रहा है। डीएम एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रमेश रंजन, एसएसपी सौरभ दीक्षित को इस तरह की सूचना मिली तो उन्होंने इन प्रत्याशियों के कार्यालयों के आसपास गोपनीय टीमें तैनात कीं। ये टीमें कार्यालयों से पर्ची लेकर निकलने वालों पर निगरानी कर रही हैं। जसराना विधानसभा क्षेत्र में पार्टी विशेष की ओर से वोट लेने के एवज में शराब की पर्ची का वितरण किया जा रहा था। एफएसटी टीम के प्रभारी रामदुलारे हमराही टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे।
इसी दौरान आबकारी निरीक्षक भूपेश कुमार ने सूचना दी एटा-जसराना शिकोहाबाद रोड स्थित मोहल्ला गाड़ीवान निवासी संतोष कुमार की अंग्रेजी शराब की दुकान पर किसी पार्टी विशेष द्वारा अपने पक्ष में वोट डालने के लिए शराब की पर्चियां दी जा रहीं है। उक्त पर्ची के आधार पर लोगों को शराब वितरित की जा रही है। एफएसटी टीम में शामिल अधिकारी तत्काल दुकान पर पहुंच गए। उन्होंने जांच की तो मौके पर सादा कागज पर लिखीं 20 पर्चियां मिलीं। ये पर्चियां अलग-अलग तिथियों की थीं।
एफएसटी टीम के प्रभारी रामदुलारे की तहरीर पर अंग्रेजी शराब के ठेका पर तैनात सेल्समैन राममोहन निवासी मुस्तफाबाद जसराना, ठेका संचालक संतोष कुमार निवासी गाड़ीवान जसराना के साथ धर्मेंद्र सिंह निवासी मिलावली खड़ीत जसराना, शीलेश यादव निवासी नगला घनी जसराना के खिलाफ अभियोग दर्ज कराया है। डीएम एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रमेश रंजन ने कहा कि वोट पाने के लिए अवैध रूप से शराब व भोजन, रुपयों के लिफाफे बांटने वालों के खिलाफ सीधे रासुका एवं गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।
एसपी देहात कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि शराब के ठेके पर पर्चियां बरामद हुई है। पर्चियां समाजवादी पार्टी के कार्यालय प्रतिनिधि धर्मेंद्र सिंह द्वारा दी गई थी। दुकान को सील करने के साथ ही आरोपी कार्यालय प्रतिनिधि, शराब की दुकान के मालिक, मैनेजर एवं सेल्समैन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। सेल्समैन को गिरफ्तार कर लिया गया है। चुनाव को प्रभावित करने के लिए शराब का वितरण पर्चियों के माध्यम से किया जा रहा था।
[ad_2]
Source link