[ad_1]
नामांकन का आखिरी दिन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
लोकसभा चुनाव में शुक्रवार को नामांकन के आखिरी दिन आगरा लोकसभा सीट के लिए 6 और फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट के लिए 12 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। कुल मिलाकर आगरा सीट पर 15 नामांकन पत्र और फतेहपुर सीकरी पर 28 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं। आगरा लोकसभा सीट पर 11 प्रत्याशी हैं तो फतेहपुर सीकरी में 19 प्रत्याशी मैदान में हैं।
एडीएम सिटी और उपजिला निर्वाचन अधिकारी अनूप कुमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव-2024 में तीसरे चरण के लिए 7 मई को होने वाले मतदान के लिए नामांकन प्रक्रिया का शुक्रवार को आखिरी दिन था। अंतिम दिन फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट के लिए कुल 12 नामांकन पत्र व आगरा लोकसभा सीट के लिए कुल 6 नामांकन पत्र दाखिल किए गए। इस प्रकार नामांकन प्रक्रिया के दौरान आखिरी दिन तक आगरा लोकसभा सीट के लिए कुल 11 प्रत्याशियों ने 15 नामांकन पत्र भरे हैं तो फतेहपुर सीकरी के लिए 19 प्रत्याशियों ने 28 नामांकन पत्र भरे हैं। शनिवार को नामांकन पत्रों की जांच कलेक्ट्रेट परिसर में न्यायालयों में पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक की जाएगी।
एडीएम सिटी ने बताया कि उम्मीदवार रिटर्निंग आफिसर के सामने नामांकन पत्रों की संवीक्षा में हिस्सा ले सकता है। नाम वापसी के लिए 22 अप्रैल का दिन तय किया गया है।
19 प्रत्याशी हुए तो दोगुना लगेंगी ईवीएम
आगरा लोकसभा सीट पर तो 11 प्रत्याशी है, लेकिन फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट पर 19 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में नोटा सहित 16 बटन ही होते हैं, ऐसे में 15 प्रत्याशियों के ही एक ईवीएम में नाम दर्ज हो सकते हैं। इससे ज्यादा प्रत्याशी होने पर हर पोलिंग बूथ पर एक ईवीएम और वीवीपैट मशीन अतिरिक्त लगानी होगी। इससे कर्मचारियों की संख्या भी बढ़ेगी। हालांकि नामांकन पत्रों की जांच और नाम वापसी की प्रक्रिया अभी होनी है।
आगरा लोकसभा में ये प्रत्याशी
प्रत्याशी दल
एसपी सिंह बघेल भाजपा
पूजा अमरोही बसपा
सुरेश चंद्र कर्दम समाजवादी पार्टी
चंद्र पाल आदर्श समाज पार्टी
जितेंद्र गौतम लोकप्रिय राष्ट्रवादी पार्टी
सर्वेश कुमार भारतीय मजदूर जनता पार्टी
महेंद्र सिंह बहुजन मुक्ति पार्टी
कुलदीप कुमार भारतीय किसान परिवर्तन पार्टी
आराम सिंह पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया
पूजा निर्दलीय
हसनूराम अंबेडकरी निर्दलीय
फतेहपुर सीकरी में प्रत्याशी
प्रत्याशी दल
राजकुमार चाहर भाजपा
रामनाथ सिकरवार कांग्रेस
रामनिवास बसपा
सत्यदेव बसपा
गुलचमन शेरवानी वीआईपी
गिर्राज सिंह प्रोटिस्ट ब्लॉक
वेद प्रकाश राष्ट्रीय जनसंचार दल
संगीता भारतीय मजदूर जनता पार्टी
चंद्रसेन शर्मा न्याय धर्मसभा
होतम सिंह शोषित समाज पार्टी
कृष्णवीर सिंह आजाद अधिकार सेना
रामेश्वर सिंह निर्दलीय
राकेश कुमार निर्दलीय
चंद्रशेखर सिंह निर्दलीय
अर्जुन सिंह निर्दलीय
केशव देव शर्मा निर्दलीय
आशीष अग्रवाल निर्दलीय
कल्लन निर्दलीय
हसनूराम अंबेडकरी निर्दलीय
विधायक बाबूलाल के दो बेटों ने भरे पर्चे
फतेहपुर सीकरी से भाजपा विधायक चौ. बाबूलाल के बेटे रामेश्वर सिंह बागी होकर चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने पहले ही अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया था। आखिरी दिन उनके दूसरे बेटे राकेश कुमार ने भी नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। रामेश्वर सिंह का पर्चा खारिज होने की आशंका देखते हुए राकेश कुमार ने डमी के रूप में पर्चा दाखिल किया है, वहीं बसपा से दो प्रत्याशियों के नामांकन पत्र दाखिल हुए हैं। इनमें बसपा के अधिकृत प्रत्याशी रामनिवास शर्मा हैं तो शुक्रवार को उनके बेटे सत्यदेव ने भी बसपा प्रत्याशी बताते हुए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। रामेश्वर सिंह समेत फतेहपुर सीकरी लोकसभा से 8 प्रत्याशी निर्दलीय है, जिन्होंने नामांकन दाखिल किया है।
न्यूमेरिक्स
1760 मतदेय स्थल हैं आगरा में
1935 मतदेय स्थल फतेहपुर सीकरी में
114 संवेदनशील मतदान केंद्र आगरा में
502 संवेदनशील मतदान केंद्र सीकरी में
[ad_2]
Source link