[ad_1]
By: Inextlive | Updated Date: Mon, 28 Nov 2022 00:41:59 (IST)
आगरा. शाहगंज के जोगीपाड़ा बाजार में शनिवार सुबह हत्या के बाद से आरोपी की तलाश में दबिश दी जा रहीं हैं. वहीं उस मोबाइल को भी तलाश किया जा रहा है, जो पूनम के पास था, झगड़े के दौरान निक्कू अपनी भाभी को धमका रहा था, तब पूनम अपने मोबाइल से वीडियो बना रही थी, पुलिस को उस मोबाइल फोन की भी तलाश है.
बौखलाए निक्कू ने बनाया निशाना
कुख्यात ओपी-लाला का भतीजे निक्कू चौधरी का शनिवार को अपनी भाभी नीलू चौधरी से दुकान को कब्जाने को लेकर झगड़ा चल रहा था, स्थानीय व्यक्ति रामेश्वर ने बताया कि नीलू झगड़े के दौरान दुकान को ताला लगा रही थी, विरोध में निक्कू ने हथियार निकाल लिया और नीलू को धमकाने लगा, इसी दौरान पूनम भी उसकी बचाव में सामने आ गई और घटना का वीडियो बनाने लगी। इस पर बौखलाए निक्कू ने पूनम को जान से मारने की नीयत से फायर किया। जिसमें पहली गोली पूनम के सिर में लगी और दूसरी बाजू में लगी। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई।
पास के जिले मेें निक्कू की तलाश
शाहगंज के व्यस्ततम मार्केट में हत्याकांड की चर्चा रविवार को भी स्थानीय लोगों के बीच रही। बहन की गोली मारकर हत्या करने वाला ओपी-लाला का भतीजा निक्कू मृतका का मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गया था। अभी भी वह पुलिस की पकड़ से दूर है। आशंका है कि मोबाइल में हत्या से जुड़ी लाइव वीडियो भी हो सकती है। गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। निक्कू के आगरा से बाहर होने की आशंका व्यक्त की जा रही है।
मोबाइल वीडियो से बौखलाया निक्कू
निक्कू चौधरी की मार्केट में दहशत है। पूर्व में पवन चौहान हत्याकांड में भी वह जेल जा चुका है। संपत्ति विवाद को लेकर उसका अपनी भाभी से विवाद चल रहा था। इस विवाद में पूनम और नीलू एक ओर तो निक्कू और दीपा अलग थीं। इसको लेकर अक्सर चारों के बीच विवाद होता था। निक्कू का क्रिमिनल रिकॉर्ड देख आसपास के लोग भी बीच में नहीं बोलते थे। घटना के दौरान पूनम ने अपने मोबाइल से वीडियो बनाया था, जो हत्या के बाद निक्कू लेकर भाग गया। अगर, उक्त मोबाइल फोन बरामद किया जाता है तो लाइव मर्डर सामने आ सकता है।
भतीजे की पढाई को खर्च देना किया बंद
निक्कू अपनी भाभी को संपत्ति देने के लिए राजी नहीं था। उसने अपनी विधवा भाभी नीलू चौधरी को भी खर्चा देना बंद कर दिया था। वह भी बेटे की पढ़ाई के लिए खर्चा मांग रही थीं।
पूनम ने बताया था जान का खतरा
भाई द्वारा खर्चा न देने पर पूनम ने शाहगंज बाजार में ही किराए पर दुकान लेकर कॉस्मेटिक का काम शुरू किया था। बताया जाता है कि यह दुकान उसने अपने दोस्त की मदद से ली थी। शनिवार को हत्याकांड के बाद से वह दोस्त भी गायब है। पुलिस उसके बारे में भी जानकारी जुटा रही है। जिससे पूनम और निक्कू के बीच रहे विवाद की तह तक पहुंचा जा सके। पूनम ने सीओ के प्रार्थना पत्र देकर अपनी जान का खतरा भी बताया था।
पहले से था हत्या का प्लान
हत्याकांड में कई ऐसे सवाल हैं, जिन्हें पुलिस जानने का प्रयास कर रही है। निक्कू की पत्नी अपने दोनों बच्चें को स्कूल छोडऩे के बाद छोटे बेटे के साथ सुबह ही घर से निकल गई थी। घटना के बाद परिवार के लोगों ने पुलिस के सामने उससे संपर्क किया। पत्नी ने बताया कि वह परिचित के साथ आगरा से बाहर दर्शन के लिए चली आई है। दंपति दोनों बच्चों को स्कूल में ही छोड़कर चले गए थे। जिन्हें छुट्टी के बाद सगे संबंधी स्कूल से अपने साथ लेकर आए थे। आशंका है कि निक्कू की पत्नी को इस घटना के बारे में पहले से ही जानकारी थी।
हत्यारोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमें बनाई गई हैं। उसके मथुरा और आगरा के ग्रामीण इलाकों में छिपे होने की आशंका है। दबिश दी जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा।
विकास कुमार, एसपी सिटी
[ad_2]
Source link