[ad_1]
शराब
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
ताजनगरी आगरा में नए साल पर शौकीन 16 करोड़ रुपये की शराब गटक गए। 49 अस्थाई बार लाइसेंस जारी हुए। 30 व 31 दिसंबर और एक जनवरी को तीन दिन में एक लाख लीटर से अधिक शराब बिकी। जिसमें देसी, अंग्रेजी व बीयर शामिल है। पिछले साल की तुलना में इस साल आबकारी विभाग को तीन करोड़ रुपये अधिक राजस्व मिला है।
31 दिसंबर की रात जश्न मना। सर्वाधिक करीब आठ करोड़ रुपये की शराब बिकी। जबकि आम दिनों में 2.50 से 3 करोड़ रुपये की शराब बिकती है। नए साल पर होटल, रेस्टोरेंट व रूफ टॉप गुलजार रहे। 70 होटलों के पास बार लाइसेंस है। जबकि एक दिन के लिए 49 अस्थाई बार लाइसेंस बने। प्रति लाइसेंस 11 हजार रुपये शुल्क था।
जिला आबकारी अधिकारी नीरज द्विवेदी ने बताया कि नए साल पर तीन दिन में करीब 16 करोड़ रुपये की शराब बिक्री हुई है। 2022-23 यानी पिछले साल 30, 31 दिसंबर व 1 जनवरी को करीब 13 करोड़ रुपये की शराब बिक्री हुई थी। इसमें करीब 10 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।
दिसंबर में 132 करोड़ रुपये की कमाई
शराब की बिक्री से आबकारी विभाग ने दिसंबर माह में 132 करोड़ रुपये कमाए हैं। शहर में 500 से अधिक शराब की दुकानें हैं। इसमें देसी, विदेशी और बीयर शॉप के अलावा मॉडल शॉप शामिल हैं। 30 दिसंबर तक 116 करोड़ रुपये शराब बिक्री हुई थी। जो 1 जनवरी 2024 को 132 करोड़ पहुंच गई।
होली पर बिकी थी रिकॉर्ड शराब
बीते साल होली पर शराब की रिकार्ड बिक्री हुई थी। होली से एक दिन पहले और दूसरे दिन 47 करोड़ रुपये की शराब बिकी थी। आबकारी विभाग के आंकड़ों के अनुसार 18 करोड़ रुपये की देसी शराब और 10 करोड़ रुपये की बीयर, जबकि 19 करोड़ रुपये की अंग्रेजी शराब बिकी।
[ad_2]
Source link