[ad_1]
शराब (फाइल फोटो)
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
आगरा के थाना खंदौली क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेसवे के टोल प्लाजा पर सोमवार की देर शाम पुलिस और आबकारी टीम ने एक कंटेनर से 20 लाख रुपये की अवैध शराब पकड़ी है। मौके से कंटेनर चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है।
रात में ले जाई जा रही थी शराब
थाना प्रभारी आनंदवीर सिंह ने बताया कि सोमवार की रात करीब 3 बजे वह आबकारी विभाग की टीम के साथ यमुना एक्सप्रेसवे पर चेकिंग कर रहे थे। तभी नोएडा की ओर से आए कंटेनर को रोकने की कोशिश की। पुलिस को देखकर चालक ने कंटेनर लेकर भागने की कोशिश की। किसी तरह कंटेनर पकड़ा गया। कंटेनर से 224 पेटी हरियाणा ब्रांड की अंग्रेजी शराब बरामद की गई।
बिहार जा रही थी शराब
आबकारी विभाग के मुताबिक पकड़ी गई शराब की कीमत करीब 20 लाख रुपये है। पुलिस ने कंटेनर चालक सुबोध निवासी परिहारपुर, थाना राजनगर, मधुबनी, बिहार को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की पूछताछ में आरोपी कंटेनर चालक ने बताया कि वह शराब लेकर हरियाणा से बिहार जा रहा था।
[ad_2]
Source link