[ad_1]
ख़बर सुनें
विस्तार
फिरोजाबाद के विद्युत उपकेंद्र कोटला पर तैनात ऑपरेटर की लापरवाही से संविदा कर्मचारी लाइनमैन की मौत हो गई। आरोप है कि ऑपरेटर ने गलत फीडर का शटडाउन दे दिया। इसके कारण करंट लगने से कर्मचारी की मौत हो गई। लाइनमैन की मौत की सूचना पर पुलिस और विद्युत विभाग के अफसर मौके पर पहुंचे। घटना की जानकारी ली।
नारखी थाना क्षेत्र के गांव नगला नौजी निवासी राकेश कुमार (27) विद्युत विभाग में संविदा कर्मचारी होने के साथ ही लाइनमैन के पद पर तैनात था। मंगलवार दोपहर वह गांव कोटला स्थित विद्युत फीडर के पास लाइन ठीक करने के लिए पोल पर चढ़ा था, तभी उसको करंट लगा और वह पोल से गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गई।
युवक की मौत से परिवार में मचा कोहराम
सूचना पर नारखी थाना पुलिस के साथ विद्युत विभाग के कर्मचारी पहुंच गए। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। युवक की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजन भी जिला अस्पताल आ गए।
[ad_2]
Source link