[ad_1]
सीढ़ी चढ़कर ओपीडी में जाते दिव्यांग और बुजुर्ग मरीज
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
ताजनगरी आगरा के जिला अस्पताल की लिफ्ट सोमवार को भी ठीक नहीं कराई गई। दूसरी-तीसरी मंजिल पर स्थित ओपीडी में पहुंचने के लिए दिव्यांग और बुजुर्ग मरीजों को सीढ़ियां चढ़ने में बड़ी दिक्कत हुई। कइयों की तो सांस फूलने लगी। अस्पताल प्रबंधन की इस अनदेखी से लोगों में नाराजगी पनप रही है।
जिला अस्पताल की चार मंजिला भवन में 12 से अधिक ओपीडी हैं। इसमें पहली मंजिल पर एआरवी, नेत्र रोग, बाल रोग, स्त्री रोग और आयुर्वेद क्लीनिक संचालित होती है। दूसरी मंजिल पर त्वचा रोग, मानसिक रोग, ईएनटी, सर्जरी और दंत रोग विभाग की ओपीडी है। इनकी ओपीडी में रोजाना 2000 से अधिक मरीज आते हैं। यहां पहुंचने के लिए दो लिफ्ट लगी हैं। इसमें एक बीते सप्ताह और दूसरी लिफ्ट शुक्रवार से खराब है।
सोमवार को एक लिफ्ट ठीक कराने की बात कही गई थी लेकिन वह भी नहीं हुई। प्रमुख अधीक्षक डॉ. सुधीर कुमार वर्मा का कहना है कि रखरखाव व मरम्मत के लिए पांच लाख रुपये बजट मांगा है। एक लिफ्ट में मामूली खराबी है, इसको ठीक कराने के लिए इंजीनियर को सोमवार को बुलाया था, लेकिन वह नहीं आया।
दादी को बमुश्किल ले जा सका
दादी की आंखों को दिखाने के लिए आया, दूसरी मंजिल पर ओपीडी है। बमुश्किल उनको पकड़कर ऊपर ले जा सका। लिफ्ट ठीक होती तो परेशानी नहीं होती। -रोहित यादव, बरौली अहीर
सीढ़ी चढ़ने में हुई परेशानी
कुत्ते ने काट लिया था, दूसरी मंजिल पर एआरवी की ओपीडी लगती है। एक पैर से दिव्यांग हूं, चलने में दिक्कत होती है और सीढ़ी चढ़ने में और परेशानी हुई। -सौरभ कुमार, बुंदू कटरा
लिफ्ट खराब होने से दिक्कत
बुढ़ापा और बीमारी। जिला अस्पताल में लिफ्ट खराब होने के कारण सीढि़यों से चढ़ने में बड़ी दिक्कत हुई। एक बार तो लगा कहीं गिरकर हड्डी ही न टूट जाए। -अंसार अली, ताजगंज
जल्द ठीक कराना चाहिए
पैरों से दिव्यांग हैं और दूसरी मंजिल पर ओपीडी है। लिफ्ट ठीक नहीं है। ऐसे में दो मंजिल सीढि़यों से चढ़कर जाना, मरीजों की परेशानी को देखते हुए जल्द ठीक करानी चाहिए। -प्रिया, शंकरपुरी
[ad_2]
Source link