[ad_1]
डीएपी खाद (फाइल फोटो)
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
कृषि विभाग और जिला प्रशासन की टीम ने मंगलवार को संयुक्त रूप से बीज की दुकानों का निरीक्षण किया। पिनाहट, बाह और जैतपुर कलां स्थित दुकानों से गेहूं और सरसों के बीज के 61 नमूने लिए। इन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जा रहा है। वहीं, टीम देखकर दुकान बंद कर दुकानदारों के भागने पर तीन दुकानों का लाइसेंस निलंबित किया गया है।
जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि इस समय गेहूं और सरसों की फसलों की बुवाई जा रही है। किसानों को सही बीज उपलब्ध हो, इसके लिए जिलाधिकारी के निर्देश पर बीज की दुकानों का निरीक्षण किया जा रहा है। मंगलवार को संबंधित तहसीलदार के साथ बाह, पिनाहट और जैतपुर कलां स्थित दुकानों का निरीक्षण किया गया। संदिग्ध लगने पर 61 नमूने सरसों व गेहूं के बीज के लिए गए हैं। इनकी जांच कराई जाएगी।
वहीं, निरीक्षण की सूचना पर दुकान बंद करके भागने वाले दुकानदाराें पर भी कार्रवाई की गई है। पाराशर एंड संस खाद बीज भंडार, नंदगवा रोड, पिनाहट, निवेरिया कृषि सेवा केंद्र, नंदगवा रोड, कुशवाह खाद बीज भंडार, अभयपुरा चौराहा, बाह का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है।
आज दोपहर तक पहुंचेगी डीएपी की रैक
जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि इफको डीएपी की रैक 3750 मीट्रिक टन बुधवार को दोपहर 11 से 12 बजे तक पहुंचने की उम्मीद है। ट्रेड आगरा के सीमा में मंगलवार की शाम प्रवेश कर गई। प्रयास है कि रैक पहुंचने के साथ ही 30 से 40 फीसदी डीएपी वितरण के लिए भेज दी जाए।
[ad_2]
Source link