[ad_1]
By: Inextlive | Updated Date: Sat, 12 Aug 2023 00:24:16 (IST)
पुरुषोत्तम मास के चौथे सोमवार को शहर क्षेत्र में कावड़ यात्रा और प्रमुख शिव मंदिरों पर पूजा-अर्चना और जलाभिषेक के अवसर पर लोगों की सुविधा को देखते हुए ट्रैफिक व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है. अपर पुलिस उपायुक्त ट्रैफिक अरुण चंद ने बताया कि रविवार की रात 11 बजे से शहर में नो एंट्री नहीं खुलेगी. ट्रैफिक व्यवस्था सोमवार को कार्यक्रम की समाप्ति तक लागू रहेगी.
आगरा(ब्यूरो)। सोमवार को राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों का आवागमन जारी रहेगा। मगर, रोहता और मलपुरा नहर चौराहा, पथौली नहर चौराहे से कोई भारी वाहन शहर में नहीं आएगा। रामबाग और वाटर वक्र्स चौराहा, सुल्तानगंज की पुलिया, भगवान टॉकीज और खंदारी चौराहा, गुरुद्वारा गुरु का ताल, सिकंदरा तिराहा, बोदला चौराहा, एत्मादौला तिराहा, तोरा चौकी, एकता चौकी और शहर में अन्य प्रवेश मार्ग से कोई भी भारी वाहन शहर में नहीं आएगा।
वाहनों का आवागमन रहेगा जारी
फिरोजाबाद से जयपुर की ओर जाने वाले भारी वाहन रुनकता से दक्षिणी बाईपास होकर जाएंगे। अलीगढ़ की ओर से आने वाले सभी प्रकार के वाहन खंदौली चौराहे से मुड़ी चौराहा होते हुए एत्मादपुर से राष्ट्रीय राजमार्ग होकर जाएंगे।
एटा से आने वाले वाहन यहां से गुजरेंगे
एटा से आने वाले सभी वाहन मुड़ी चौराहे से एत्मादपुर से राष्ट्रीय राजमार्ग और रामबाग से हाथरस की ओर आने वाले सभी भारी वाहन कुबेरपुर कट से यमुना एक्सप्रेस वे होकर जाएंगे। राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर चलने वाले भारी वाहन शहर में प्रवेश नहीं करेंगे। रामबाग चौराहे से एत्माद्दौला तिराहा, यमुना किनारा मार्ग, किला अमर ङ्क्षसह गेट से तारघर चौराहा से क्लब चौराहा, मधु नगर चौराहा से रोहता नहर चौराहा तक कावडिय़ों के मार्ग पर भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
मंदिरों पर ये व्यवस्था
– रावली महादेव मंदिर की ओर साईं का तकिया, छीपीटोला तिराहा, टंकी चौराहा की ओर से कोई भी बड़ा वाहन रावली की ओर नहीं आ सकेगा। टूरिस्ट और रोडवेज बसों को क्लब चौराहा और साईं की तकिया चौराहा से परिवर्तित मार्ग से भेजा जाएगा।
– मनकामेश्वर महादेव मंदिर की ओर चिम्मन पूड़ी चौराहा, दरेसी नंबर एक, दो और हाथीघाट तिराहे से कोई वाहन नहीं आएगा।
– पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर शाहगंज की ओर भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
[ad_2]
Source link