[ad_1]
सीएम योगी से मिलने पहुंचे वकील, एमजी रोड पर पुलिस ने बैरियर लगाकर रोका
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में पुलिस दबिश के दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता सुनील शर्मा की मौत से वकीलों में आक्रोश है। बुधवार को मेट्रो के उद्घाटन के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ताजनगरी पहुंचे तो वकील उनसे मिलने के लिए निकल पड़े। हालांकि कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही।
इसके बाद भी वकील सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर एमजी रोड स्थित सूरसदन के पास पहुंच गए। यहां पर सीएम के आने की सूचना थी। यहां पर शाह मार्केट के पास पुलिस ने नगर निगम की गाड़ी को आगे लगाकर वकीलों को रोका है। इससे शहर की नब्ज कही जाने वाली एमजी रोड पर जाम लग गया।
एमजी रोड पैदल मार्च करते पहुंचे अधिवक्ता
ज्ञात हो कि मंगलम आधार अपार्टमेंट में बीती दो मार्च को पुलिस की दबिश के दौरान आठवीं मंजिल से गिरकर अधिवक्ता सुनील शर्मा की मौत हो गई थी। इससे अधिवक्ताओं में लगातार आक्रोश बना हुआ है। बुधवार को सीएम पहुंचे तो उनसे मिलने के लिए उनका गुस्सा फिर फूट पड़ा। पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार अधिवक्ता पैदल मार्च करते हुए एमजी रोड पहुंचे। इस दौरान पुलिस ने दीवानी के सभी गेट बंद कर दिए थे।
पुलिस ने उन्हें शहीद स्मारक की तरफ मोड़ा
इसके बावजूद अधिवक्ता छोटे गेट से निकलकर एमजी रोड पर पैदल मार्च करने लगे। यह देखकर पुलिस की सांस फूल गई। पुलिसकर्मी पीछे दौड़ पड़े। वकील ‘वी वांट जस्टिस’ के नारे लगा रहे थे। साथ ही ‘अधिवक्ता सुनील शर्मा की जय… हत्यारों को फांसी दो’ की नारेबाजी कर रहे थे। पुलिस ने उन्हें शहीद स्मारक की तरफ मोड़ दिया। अधिवक्ताओं की रैली से लंबा जाम लग गया। लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा।
[ad_2]
Source link