[ad_1]
कार का टूटा हुआ शीशा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
एटा कोतवाली नगर क्षेत्र में बुधवार की रात दो कारों के शीशे तोड़ लैपटॉप-नकदी पार कर चोरों ने पुलिस को खुली चुनौती दे डाली। एक कार केनरा बैंक के आगरा से आए ऑडिटर की है। पुलिस एक मामले में चोरी का सामान मिलने की बात कह रही है।
आगरा रोड स्थित डॉल्फिन होटल में बुधरात रात करीब नौ बजे खाना खाने गए आगरा निवासी मनोज शर्मा की कार का शीशा तोड़कर चोर दो बैग ले गए। एक बैग में लैपटॉप और दूसरे में अन्य सामान व नकदी थी। जब खाना खाकर कार स्वामी लौटा तो कार की पिछली खिड़की का शीशा टूटा मिला और दोनों बैग गायब थे। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। मनोज ने बताया कि वे आगरा रीजन के केनरा बैंक इंश्योरेंस ऑडिटर हैं। शहर में ऑडिट करने आए थे और रात को कार होटल के बाहर सड़क पर खड़ी करके खाना खाने गए थे।
वहीं जीटी रोड स्थित कचहरी तिराहा पर सौरभ कुमार निवासी जेल रोड आनंदपुरी की खड़ी कार का शीशा चोरों ने रात करीब 8.45 बजे तोड़ दिया। कार में रखी चेकबुक, एटीएम कार्ड और करीब नौ हजार रुपये ले गए। सौरभ ने बताया कि वह दवा लेने के लिए रात को गया था। कार सड़क किनारे खड़ी करके मेडिकल स्टोर से दवा लेने लगा। तभी चोर ने ड्राइविंग सीट वाला शीशा तोड़कर वारदात की है।
बात करते दो लोगों के मोबाइल छीन ले गए बाइक सवार
बुधवार की देर शाम रेलवे रोड पर दो लोगों के मोबाइल फोन बाइक सवार छीनकर भाग गए। दोनों लोग मोबाइल पर बात करते हुए पैदल जा रहे थे। इन लोगों ने पुलिस को सूचना नहीं दी है। चोरों के आतंक से बुधवार को शहर के लोग काफी खौफ में रहे। कोतवाली नगर प्रभारी निर्दाेष सिंह सेंगर ने बताया कि केनरा बैंक ऑडिटर के बैग शिकोहाबाद रोड तिराहा पर छोड़कर चोर रात में ही भाग गए। दोनों बैग बरामद कर लिए गए हैं। सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। चोरों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link