[ad_1]
थाना जगदीशपुरा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा के बोदला में बैनारा फैक्टरी के पास करोड़ोंं की जमीन पर कब्जे के प्रकरण में 22 दिन से बिल्डर कमल चौधरी और बेटा धीरू चौधरी गिरफ्त से दूर हैं। जिस मामले में तत्कालीन एसओ जितेंद्र कुमार सहित 3 को जेल भेजा गया, उसमें बिल्डर पिता-पुत्र की गिरफ्तारी नहीं होने से कार्रवाई पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
किरकिरी पर इनामी राशि 10 हजार से बढ़ाकर 25 हजार की गई। मगर, इसका भी कोई फायदा नहीं हुआ। अब बिल्डर की संपत्ति को कुर्क करने की तैयारी कर ली गई है। बुधवार को विवेचक ने कोर्ट में धारा 82 की कार्रवाई के लिए प्रार्थना पत्र दिया है।
10 हजार वर्ग गज जमीन पर अवैध कब्जे के लिए दो फर्जी मुकदमे दर्ज कर 5 निर्दोषों को जेल भेजा गया था। मामला डीजीपी तक पहुंचा तो डकैती सहित अन्य धारा में मुकदमा दर्ज किया गया। तत्कालीन एसओ जगदीशपुरा जितेंद्र कुमार सहित 3 को जेल भेजा गया है। मुकदमे में नामजद बिल्डर कमल चौधरी-बेटा धीरू चौधरी फरार हैं। वहीं विवेचना में किशोर बघेल और आनंद जुरैल का नाम भी सामने आया। वह भी फरार हो गए हैं।
डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि बिल्डर पिता-पुत्र पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। पुलिस आरोपियों के परिचितों और रिश्तेदारों पर शिकंजा कस चुकी है। मगर, वो हाथ नहीं आए हैं। अब बिल्डर की संपत्ति की कुर्की की कार्रवाई की जा रही है। इसके लिए धारा 82 की कार्रवाई के लिए प्रार्थना दिया गया है। इस पर सुनवाई हो चुकी है। इसमें आदेश होना है। बृहस्पतिवार को आदेश की कापी मिल सकती है। इसके बाद बिल्डर के घर पर चस्पा किया जाएगा। मुनादी भी कराई जाएगी। इसके बाद बावजूद बिल्डर पिता-पुत्र हाथ नहीं आए तो कुर्की की कार्रवाई की जाएगी। उन पर इनामी राशि भी बढ़ाई जाएगी।
घर में मिला नौकर और कुत्ता
4 दिन पहले कमल चौधरी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने घर में दबिश दी थी। मगर, घर पर परिजन नहीं मिले। नौकर के साथ एक कुत्ता ही था। इससे पहले पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पूर्वांचल के जिलों में भी दबिश दे चुकी है। उधर, पुलिस ने जमीन कब्जाने में जिन लोगों के नाम आए है, उनको नोटिस जारी किए हैं। उन्हें बयान के लिए बुलाया है। मगर, अभी तक कोई बयान देने नहीं आया है। इसमें होटल संचालक भी शामिल है।
किशोर बघेल और आनंद जुरैल की तलाश
जमीन कांड में पुलिस को किशोर बघेल और आनंद जुरैल की भी तलाश है। दोनों फरार हो गए हैं। डीसीपी सिटी ने बताया कि दोनों की गिरफ्तारी के लिए टीम को लगाया है। किशोर बघेल के बारे में जानकारी मिली है। इस पर टीम कार्य कर रही हैं। वहीं अगर, वो हाथ नहीं आते हैं तो इनाम घोषित किया जाएगा।
दरोगा विकास भी बनेगा आरोपी
रवि कुशवाह और उसके भाई को गांजा बरामद कर जेल भेजा गया था। मुकदमा एसआई विकास कुमार ने लिखाया था। एसओ पूर्व में ही जेल भेज दिया गया था। उन्होंने पुलिस की पूछताछ में कई जानकारी दी थी। विकास कुमार को बयान के लिए बुलाया गया था। मगर, वो नहीं आए। वहीं घटनास्थल पर दो सिपाही भी गए थे। उन्होंने पूछताछ में यही कहा कि वह एसओ के आदेश पर मौके पर गए थे। अब माना यही जा रहा है कि फर्जी मुकदमे की साजिश में एसओ के साथ एसआई विकास कुमार भी शामिल थे। उनका स्थानांंतरण दूसरे जिले में हो गया है। वह बयान देने नहीं आए तो जल्द ही मुकदमे में आरोपी बना दिए जाएंगे।
होटल संचालक से पूछताछ में खुलेंगे कई राज
पुलिस की विवेचना में राजपुर चुंगी स्थित होटल में आरोपी एसओ की मौजूदगी के प्रमाण पुलिस को मिले थे। यह होटल मंटोला के रहने वाले एक राजनेता का करीबी है। पुलिस ने होटल संचालक को सीआरपीसी की धारा 91 के तहत नोटिस भेजा है। उन्हें बयान के लिए बुलाया गया है। मगर, वो पुलिस के पास बयान देने नहीं आया है। पुलिस ने प्रश्नावली बनाई है। होटल संचालक से पूछा जाएगा कि उनके होटल में एसओ क्यों आया था? जमीन कब्जाने में क्या कोई डील हुई थी? उस दिन एसओ के अलावा भी कोई और आया था या नहीं? होटल संचालक से पूछताछ में कई राज पुलिस के सामने आ सकते हैं।
[ad_2]
Source link