[ad_1]
Fraud
– फोटो : Istock
ख़बर सुनें
विस्तार
कासगंज के सोरों क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय होडलपुर की प्रधानाध्यापिका से दो प्लॉटों का बैनामा कराने के नाम पर 32.9 लाख रुपये हड़प लिए गए। पांच साल बीत जाने के बाद भी न तो उनके नाम प्लॉटों का बैनामा कराया गया और न ही रुपये वापस किए गए। मामले में प्रधानाध्यापिका ने चार आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
प्रधानाध्यपिका मिथलेश निवासी सहावर गेट, सोरों का कहना है कि शिक्षक महेश कुमार निवासी सिढ़पुरा ने उन्हें बताया कि वह दिनेश कुमार निवासी धुमरी एटा के साथ प्लॉटिंग कर रहे हैं। कासगंज रोड पर टीचर्स कालोनी में दो प्लॉट 32.9 लाख रुपये में मिल जाएंगे। दिनेश ने बताया कि कॉलोनी के मूल मालिक कृष्णा एवं विष्णु लखनऊ निवासी हैं। उन्होंने उन्हें प्लॉट बेचने के लिए पावर आफ अटार्नी दे रखी है।
50 हजार रुपये दिए थे एडवांस
प्लॉट खरीदने के लिए प्रधानाध्यापिका ने उन्हें बतौर एडवांस 10 अगस्त 2017 को 50 हजार रुपये दिए। बाद में धीरे-धीरे कर कुछ रुपये चेक से और कुछ नकद अलग-अलग तारीखों में दिए। उनके द्वारा कुल 32.9 लाख का भुगतान किया गया। प्रधानाध्यापिका का आरोप है कि आरोपियों द्वारा पांच वर्ष बीत जाने के बाद न तो रुपये दिए गए और न ही प्लॉटों का बैनामा उनके नाम कराया गया।
मामले की जांच कर रही पुलिस
पीड़िता ने चारों आरोपियों के खिलाफ तहरीर पुलिस को दी गई है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सिद्धार्थ तोमर ने बताया कि मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
[ad_2]
Source link