[ad_1]
शहर कोतवाली, मथुरा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मथुरा शहर कोतवाली के नया बस अड्डा के पास से बृहस्पतिवार शाम को एक जमीन कारोबारी संदिग्ध परिस्थिति में लापता हो गया। उसके दोस्त ने पुलिस को सूचना दी। बताया कि एक कार सवार से वह बात कर रहे थे। वही उनको लेकर चला गया है। पुलिस देर रात तक कारोबारी की तलाश में लगी रही।
महोली रोड स्थित सुधामापुरी इलाके में रहने वाले केके अग्रवाल जमीन खरीद-बिक्री का काम करते हैं। पुलिस के अनुसार शाम छह बजे करीब एक व्यक्ति ने फोन किया। बताया कि वह स्वयं और केके अग्रवाल नया बस अड्डा के पास एक कार में बैठकर कार सवार से बात कर रहे थे। इसी बीच उसे कार सवार ने कोल्ड ड्रिंक लेने को भेज दिया। कोल्ड ड्रिंक लेकर वह वापस वहां पहुंचा तो कार व केके अग्रवाल और वह तीसरा व्यक्ति गायब थे। केके अग्रवाल का फोन भी बंद है। पुलिस तत्काल हरकत में आई। छानबीन शुरू की गई।
केके अग्रवाल के परिवार वालों से संपर्क किया तो केके अग्रवाल की पत्नी ने बताया वह किसी को जमीन दिखाने की बात कहकर घर से गए थे। मगर, वापस नहीं लौटे हैं। इंस्पेक्टर रवि त्यागी के अनुसार फोन पर मिली सूचना के आधार पर पुलिस अपनी कार्रवाई कर रही है। सूचनादाता पुलिस के सामने नहीं आया है। इधर, परिवार वालों ने अभी तहरीर नहीं दी है। मामला लेनदेन का प्रतीत हो रहा है। तहरीर मिलने पर उसके आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। जल्द केके अग्रवाल को तलाश लिया जाएगा।
[ad_2]
Source link