[ad_1]
घटनास्थल पर जांच करती पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
एटा में बदमाशों ने दुस्साहस दिखाते हुए शहर के अंदर नेशनल हाइवे के पास मंगलवार रात एक्सिस बैंक के एटीएम को गैस कटर से काट डाला। इसमें रखा लाखों रुपये का कैश चोरी कर ले गए। बुधवार सुबह एक व्यक्ति रुपये निकालने गया। इस दौरान उसे एटीएम कटा मिला। जानकारी पास पड़ोस के लोगों को दी। जिस पर वहां भीड़ जमा हो गई। शाम के समय डीआईजी ने पहुंचकर पड़ताल करते हुए पूरे मामले की जानकारी ली।
अरुणा नगर गेट पर एक्सिस बैंक का एटीएम संचालित है। इसमें संबंधित एजेंसी द्वारा मंगलवार की शाम 26 लाख रुपये रुपये का कैश डाला गया था। रात को भी एटीएम खुला रहता था। रात में किसी समय बदमाश गैस कटर लेकर एटीएम में जा पहुंचे। इस दौरन उन्होंने कटर से एटीएम मशीन को काटकर पूरी नकदी पार कर दी। बुधवार को मामले की जानकारी पर एसएसपी उदय शंकर सिंह सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और निरीक्षण किया। शाम के समय अलीगढ़ रेंज के डीआईजी दीपक कुमार भी मौके पर पहुंचे। पुलिस आसपास के परिसरों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की पड़ताल कर सुराग लगाने में जुटी है।
अलीगढ़ के डीआईजी दीपक कुमार ने बताया कि मंगलवार की शाम सात बजे एटीएम में 26 लाख रुपये डाले गए थे। गैस कटर से एटीएम को काटकर चोरी की गई है। मामले की जांच की जा रही है।
[ad_2]
Source link