[ad_1]
ख़बर सुनें
विस्तार
आगरा के जगदीश पुरा स्थित कंपोजिट विद्यालय की एक सहायक शिक्षिका का सोशल मीडिया प्रेम छात्रा पर भारी पड़ गया। फेसबुक पर लाइव के दौरान छात्रा के बारे में आपत्तिजनक बातें कही गईं, जिसका ऑडियो फेसबुक पर वायरल हो गया। परिजन ने स्कूल में शिकायत की मगर कोई नतीजा नहीं निकला। इसे लेकर स्कूल में शिक्षिका और परिजन के बीच विवाद हुआ। इसके बाद हंगामा हो गया। पुलिस ने मामला शांत कराया। मामले की तहरीर थाना जगदीशपुरा में गई है।
छात्रा के परिजन ने बुला ली पुलिस
छात्रा के परिजन ने बताया कि सोमवार को छात्रा के परिजन स्कूल पहुंचे तो फेसबुक लाइव करने वाली सहायक शिक्षिका से बात की तो वह भड़क गई। आरोप प्रत्यारोप लगाने लगी। इसके बाद परिजन ने पुलिस को स्कूल में बुला लिया। आरोप है कि पुलिस के आने पर भी शिक्षिका खुद को निर्दोष बताती रही। छात्रों के परिजन ने शिक्षिका के खिलाफ थाना जगदीश पुरा में शिकायत दर्ज कराई है।
टीचर ने प्रधानाचार्य पर लगाया आरोप
आरोपी शिक्षिका कहना है कि वह स्कूल की प्रधानाचार्य की वजह से हर समय फेसबुक पर लाइव रहती है। उनसे मुझे खतरा और वह मुझे मारने की धमकी दे चुकी हैं। इसके साथ स्कूल हर गतविधि पर सभी की नजर रहे इसके लिए भी फेसबुक पर लाइव रहती हूं। प्रधानाध्यापिका का कहना है कि उक्त शिक्षिका पूरा दिन फेसबुक पर रहती हैं। वह बच्चों को भी नहीं पढ़ाती हैं।
[ad_2]
Source link