[ad_1]
ख़बर सुनें
घिरोर (मैनपुरी)। आरक्षी रवि तोमर की संदिग्ध मौत के मामले में परिजन की ओर से महिला सिपाही, उसके पति व परिजन पर अपहरण कर हत्या का आरोप लगाया गया है। रवि का शव उत्तराखंड के टिहरी में मिला था, एसपी का कहना है कि तहरीर पर जांच की जा रही है।
बागपत के बड़ौत क्षेत्र के गांव लहोड़ा निवासी आरक्षी रवि तोमर घिरोर थाना में तैनात था। बीते 22 नवंबर से वह अचानक लापता हो गया, बीते बुधवार को रवि का शव उत्तराखंड के टिहरी में एक पेड़ पर लटका मिला था, उक्त घटना के बाद एक महिला सिपाही भूमिका की भी चर्चाएं थीं। पोस्टमार्टम के बाद परिजन द्वारा शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। बुधवार को मृतक आरक्षी के भाई गौरव कुमार ने घिरोर थाना पहुंच कर तहरीर दी। बताया कि उन्हें 23 अक्तूबर को थाना से फोन गया, बताया कि भाई रवि 22 अक्तूबर से गैरहाजिर चल रहा है। उसकी 21 नवंबर को भाई रवि से फोन पर बात हुई थी, तब उसने बताया था कि एक महिला सिपाही, उसका पति, भाई उसे परेशान कर रहे हैं, उससे रुपये मांग रहे हैं, ऐसा न करने पर उसे दुष्कर्म के मामले में फंसाने की धमकी दी जा रही है।
बताया कि वह कुछ महीनों से महिला आरक्षी उसके खाते में अपने रुपया ट्रांसफर कर देती है, फिर उस से कैश ले लेती है। रवि ने भाई से शिकायत की उन्होेंने कहा कि पहले तुम अपना एक्जाम दो, इसके बाद वह बात कर समस्या का हल करेगा। कोई जानकारी न मिलने पर 25 नवंबर को वह थाने पहुंचा और जानकारी ली। गौरव का आरोप है कि 21 की रात भाई एक्जाम देने के लिए निकला था, लेकिन महिला सिपाही, उसके पति, भाई व पिता के दबाव के चलते भाई वापस लौटा, अपने अकाउंट से रुपये निकाले और फिर महिला सिपाही को फोन किया। इसके बाद से ही भाई का फोन स्विच ऑफ हो गया। 26 को भाई रवि का शव टिहरी में मिला, उसके शरीर पर चोटों के निशान थे। महिला सिपाही व नामजद लोगों ने भाई का अपहरण करने के बाद उसकी हत्या की है। इनके विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाए। एसपी कमलेश दीक्षित का कहना है कि तहरीर मिली है, उस पर जांच की जा रही है, जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का है इंतजार
सिपाही रवि तोमर की संदिग्ध मौत के बाद शव का उत्तराखंड में पोस्टमार्टम हुआ। लेकिन अभी तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट किसी को प्राप्त नहीं हुई है। पुलिस रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है, इसके बाद मौत के सही कारण का पता लग सकेगा।
घिरोर (मैनपुरी)। आरक्षी रवि तोमर की संदिग्ध मौत के मामले में परिजन की ओर से महिला सिपाही, उसके पति व परिजन पर अपहरण कर हत्या का आरोप लगाया गया है। रवि का शव उत्तराखंड के टिहरी में मिला था, एसपी का कहना है कि तहरीर पर जांच की जा रही है।
बागपत के बड़ौत क्षेत्र के गांव लहोड़ा निवासी आरक्षी रवि तोमर घिरोर थाना में तैनात था। बीते 22 नवंबर से वह अचानक लापता हो गया, बीते बुधवार को रवि का शव उत्तराखंड के टिहरी में एक पेड़ पर लटका मिला था, उक्त घटना के बाद एक महिला सिपाही भूमिका की भी चर्चाएं थीं। पोस्टमार्टम के बाद परिजन द्वारा शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। बुधवार को मृतक आरक्षी के भाई गौरव कुमार ने घिरोर थाना पहुंच कर तहरीर दी। बताया कि उन्हें 23 अक्तूबर को थाना से फोन गया, बताया कि भाई रवि 22 अक्तूबर से गैरहाजिर चल रहा है। उसकी 21 नवंबर को भाई रवि से फोन पर बात हुई थी, तब उसने बताया था कि एक महिला सिपाही, उसका पति, भाई उसे परेशान कर रहे हैं, उससे रुपये मांग रहे हैं, ऐसा न करने पर उसे दुष्कर्म के मामले में फंसाने की धमकी दी जा रही है।
बताया कि वह कुछ महीनों से महिला आरक्षी उसके खाते में अपने रुपया ट्रांसफर कर देती है, फिर उस से कैश ले लेती है। रवि ने भाई से शिकायत की उन्होेंने कहा कि पहले तुम अपना एक्जाम दो, इसके बाद वह बात कर समस्या का हल करेगा। कोई जानकारी न मिलने पर 25 नवंबर को वह थाने पहुंचा और जानकारी ली। गौरव का आरोप है कि 21 की रात भाई एक्जाम देने के लिए निकला था, लेकिन महिला सिपाही, उसके पति, भाई व पिता के दबाव के चलते भाई वापस लौटा, अपने अकाउंट से रुपये निकाले और फिर महिला सिपाही को फोन किया। इसके बाद से ही भाई का फोन स्विच ऑफ हो गया। 26 को भाई रवि का शव टिहरी में मिला, उसके शरीर पर चोटों के निशान थे। महिला सिपाही व नामजद लोगों ने भाई का अपहरण करने के बाद उसकी हत्या की है। इनके विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाए। एसपी कमलेश दीक्षित का कहना है कि तहरीर मिली है, उस पर जांच की जा रही है, जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का है इंतजार
सिपाही रवि तोमर की संदिग्ध मौत के बाद शव का उत्तराखंड में पोस्टमार्टम हुआ। लेकिन अभी तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट किसी को प्राप्त नहीं हुई है। पुलिस रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है, इसके बाद मौत के सही कारण का पता लग सकेगा।
[ad_2]
Source link