[ad_1]
मृतक का फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा के प्रतापपुरा चौराहे के पास इमारत में निर्माण कार्य के दौरान शनिवार को मजदूर की गिरने से मौत हो गई। ठेकेदार ने शव को ई-रिक्शा में रखकर मृतक के घर पहुंचा दिया। घटना की जानकारी भी परिजन को नहीं दी। इससे आक्रोशित परिजन रात को शव को लेकर प्रतापपुरा पहुंच गए। यहां जमकर हंगामा किया। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया।
मलपुरा के इटौैरा निवासी हरेंद्र उर्फ हीरो (38) कई दिनों से प्रतापपुरा में एसबीआई के पास बहुमंजिला इमारत में निर्माण कार्य कर रहा था। प्रधान गौरव चौधरी ने बताया कि हरेंद्र शनिवार की सुबह काम पर गया था। शाम को ठेकेदार पदम चंद और इमारत के मालिक मोहित ने हरेंद्र का शव ई-रिक्शा से घर भेजा। शव पहुंचने पर घर में चीखपुकार मच गई।
ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया। रात आठ बजे रात आठ बजे परिजन और ग्रामीण हरेंद्र का शव लेकर प्रतापपुरा पहुंच गए। यहां शव रखकर हंगामा करने लगे। परिजन ठेकेदार व इमारत मालिक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग कर रहे थे। एसीपी सदर पीयूषकांत ने बताया कि मजदूर की निर्माण के दौरान छत से गिरने के कारण होना बताया गया है। तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link