[ad_1]
दोपहर ढाई बजे ज्ञापन लेने पर एसडीएम एत्मादपुर अभय कुमार ने लोगों को आश्वासन दिया कि उनकी कोर्ट में चल रहा मामला सोमवार को निस्तारित किया जाएगा। सीओ एत्मादपुर रवि कुमार ने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम गठित की गई है। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
पुलिस ने नहीं दी अनुमति, नोटिस के बाद भी जुटे लोग
खंदौली में महापंचायत के ऐलान की जानकारी पर पुलिस ने इसे रोकने की कवायद की। नेताओं से संपर्क किया गया। जिले में धारा 144 लगे होने की जानकारी दी। यह भी कहा कि इसकी अनुमति नहीं ली गई है। मगर, बात नहीं बन सकी। इस पर 250 लोगों को लुक आउट नोटिस जारी किया गया। शनिवार को समाज के नेता अंशुमन ठाकुर का चालान किया गया। मुढ़ी में जिस जगह पंचायत के लिए पंडाल लगाया गया था, शनिवार रात को पुलिस पहुंच गई। पंडाल उखाड़ने लगी। मगर, लोग जुट गए। इस पर पुलिस को बिना कार्रवाई के ही आना पड़ गया। रविवार को भी भीड़ बढ़ने पर पुलिस ने किसी को रोकने की कोशिश नहीं की। इस पर पंडाल भर गया।
गांव मुढ़ी में दुकानें रहीं बंद, चप्पे-चप्पे पर फोर्स, ड्रोन कैमरे से निगरानी
गांव मुढ़ी में महापंचायत को लेकर बवाल की आशंका थी। इसको देखते हुए चप्प-चप्पे पर फोर्स लगाई गई थी। क्षेत्र का बाजार बंद हो गया। सुबह दस बजे से ही लोगों का आना शुरू हो गया था। थाना पुलिस ने खंदौली-एत्मादपुर और जलेसर-आगरा मार्ग पर बैरियर लगाए थे। बैरियर से आगे महापंचायत में आने वाले लोगों के वाहनों को नहीं आने दिया गया। एसपी आरए सत्यजीत गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस के साथ पीएसी लगी थी। दमकल भी खड़ी थीं। ड्रोन कैमरों से भी निगरानी की जा रही थी। एलआईयू भी अलर्ट थी। लोगों की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की गई।
[ad_2]
Source link