[ad_1]
Crime Demo
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पलवल में रहकर काम कर रहे एक युवा व्यापारी ने शनिवार सुबह घर की छत पर बने स्टोर में पंखे के कुंदे में रस्सी डालकर फांसी का फंदा लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली। मौके से पुलिस ने एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है। पलवल शहर थाना पुलिस ने मृतक के बेटे की शिकायत पर तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।
पलवल शहर थाना प्रभारी राजेश कुमार के अनुसार कोसीकलां के रामनगर हाल निवासी रेलवे रोड स्थित देवनगर निवासी प्रशांत गर्ग ने दी शिकायत में कहा है कि पिता दीनदयाल गर्ग ने लुमिनिस कंपनी से बैटरी-इंवर्टर की एजेंसी ली हुई थी। पूरे पलवल जिले में दुकानदारों को पिता ही इनकी सप्लाई करते थे। करीब एक साल पहले मथुरा डिस्ट्रीब्यूटर डॉलफिन के नाम जिशान पलवल में लुमिनिस की सप्लाई करने लगा, जिससे उनका काम प्रभावित हो गया।
उन्होंने कंपनी अधिकारी उदित द्विवेदी से इसकी शिकायत कर जिशान की सप्लाई रोकने के लिए कहा, लेकिन सप्लाई नहीं रोकी गई। काम प्रभावित होने से कंपनी की बिलिंग रुक गई। आरोप है कंपनी अधिकारी ने दुकान पर आकर पिता को धमकी दी और प्रताड़ित किया। उनकी दुकान पर काम करने वाले अनिल के साथ मिलकर प्रवीण नामक व्यक्ति को लुमिनिस की एजेंसी दिलवा दी। उनका काफी पैसा मार्केट में फंस गया, इससे पिता परेशान रहने लगे।
बीते 14 अप्रैल 2024 को उसके पिता होडल से अचानक लापता हो गए थे। हालांकि अगले ही दिन घर आ गए थे। पिता द्वारा लिखे गए सुसाइड नोट में मौत का जिम्मेदार लुमिनिस कंपनी के अधिकारी उदित द्विवेदी, कर्मचारी अनिल व नए डीलर प्रवीण को ठहराया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर उक्त तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज जांच शुरू कर दी है।
व्यापारी की मौत की खबर सुनकर सभी सन्न
शनिवार सुबह जैसे ही व्यापारी दीनदयाल के आत्महत्या किए जाने की खबर नगर में फैली तो उसके भाई राकेश अग्रवाल के पास लोगों की भीड़ जुट गई और उन्हें सांत्वना देने लगे। काफी संख्या में लोग पलवल रवाना हो गए।
[ad_2]
Source link