[ad_1]
मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
तीर्थनगरी मथुरा आने वाले देशी-विदेशी पर्यटक अब परेशानी आने या राह भटक जाने पर पर्यटन पुलिस को फोन करके मदद ले सकते हैं। पर्यटकों की सुविधा के लिए वृंदावन में स्थित जिले का पर्यटन थाने और थाना प्रभारी को सीयूजी नंबर आवंटित किया गया है।
मथुरा के मंदिरों, धार्मिक स्थल वृंदावन, गोवर्धन, बरसाना, गोकुल, महावन, बलदेव, नंदगांव आदि स्थलों पर दर्शन और घूमते वक्त किसी तरह की परेशानी होती है या वह रास्ता भटक जाते हैं तो वह फोन कॉल पर्यटन पुलिस की सहायता ले सकते हैं। पुलिस विभाग द्वारा वृंदावन स्थित पर्यटन थाने को सीयूजी नंबर 7839003568 और थाना प्रभारी को भी 7839003658 सीयूजी नंबर आवंटित किया गया है।
इन जगहों पर लिखे रहेंगे नंबर
थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि विभाग द्वारा दो सीयूजी नंबर थाने को पर्यटन थाने को आवंटित किए गए हैं। इसमें एक मोबाइल नंबर पर्यटन थाने के कार्यालय पर रहेगा और दूसरा थाना प्रभारी निरीक्षक के पास रहेगा। मथुरा जनपद में आने वाले पर्यटकों की सुविधा के लिए इन सीयूजी नंबरों को प्रमुख मंदिरों के बाहर और आसपास, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन पर बोर्ड अंकित किए जाएंगे, ताकि पर्यटकों को परेशानी होने पर वह पर्यटन पुलिस की सहायता ले सकें।
[ad_2]
Source link