[ad_1]
किसान सम्मान निधि।
– फोटो : amar ujala
ख़बर सुनें
विस्तार
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की किस्त का इंतजार पूरा हो गया है। सोमवार को मैनपुरी जिले के 2.10 लाख किसानों के बैंक खाते में किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्त के रूप में दो हजार रुपये की धनराशि पहुंच गई है। दिवाली से पहले धनराशि पाकर किसानों के चेहरे खिल उठे। ऐसे किसान जिनकी सम्मान निधि रोक दी गई है, उनकी माथे पर चिंता की लकीरें और भी गहरी हो गई हैं।
केंद्र सरकार द्वारा किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत सालाना छह हजार रुपये की धनराशि दी जा रही है। ये धनराशि तीन समान किस्तों में सीधे किसानों के खाते में आ रही है। अब तक कुल 11 किस्तें किसानों के खाते में पहुंच चुकी हैं। सोमवार को केंद्र सरकार की ओर से जिले के 2.10 लाख किसानों के खाते में सम्मान निधि की किस्त डाल दी गई।
3.20 लाख किसानों को मिली थी 11वीं किस्त
इससे पहले मिली 11वीं किस्त की अगर बात करें तो जिले के 3.20 लाख किसानों को सम्मान निधि की किस्त मिली थी। हालांकि प्रशासन जल्द ही कुछ अन्य किसानों को भी सम्मान निधि की किस्त मिलने की बात कह रहा है, लेकिन जितने किसानों को 11वीं किस्त मिली थी, उन सभी को किस्त मिलना संभव नहीं होगा। ऐसे किसान जिनके खाते में सम्मान निधि की किस्त नहीं आई है, वे परेशान हैं।
[ad_2]
Source link