[ad_1]
आगरा इनर रिंग रोड
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा में इनर रिंग रोड तीसरे चरण में शामिल 42 हेक्टेयर भूमि की वापसी की मांग को लेकर आंदोलित किसानों ने जिला प्रशासन पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है। सोमवार को 15वें दिन धरना-प्रदर्शन जारी रहा। चार दिन अस्पताल में भर्ती रहने के बाद रात 9 बजे फिर किसानों ने सदर तहसील स्थित धरना स्थल पर डेरा डाल लिया है।
ये बोले किसान नेता
किसान नेता श्याम सिंह चाहर का आरोप है कि सिटी मजिस्ट्रेट व एडीए अधिकारी किसानों की समस्या को लेकर गंभीर नहीं है। डीएम व एडीए उपाध्यक्ष संग बैठक पर सहमति बनी पर तीन बार बैठक स्थगित हो गई। लगातार अनशन पर रहने के कारण रघुनाथ शर्मा, वेद प्रकाश, महेंद्र सिंह की तबियत बिगड़ गई थी। जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
ये भी पढ़ें – खनन माफिया की संपत्ति कुर्क: धौलपुर में पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, ट्रैक्टर से कुचलकर की दी सिपाही की हत्या
फिर शुरू किया आंदोलन
चार दिन बाद हालत में सुधार होने पर किसानों ने फिर आंदोलन का एलान किया है। किसानों का कहना है एलाइनमेंट बदलने के बाद एडीए हमारी जमीन को वापस कर दे। एडीए सचिव गरिमा सिंह ने बताया कि इस संबंध में शासन से मार्गदर्शन मांगा है।
[ad_2]
Source link