[ad_1]
तबादला (सांकेतिक तस्वीर)
ख़बर सुनें
विस्तार
आगरा की किरावली तहसील क्षेत्र के सहनपुर गांव में सरकारी भूमि पर बने मकानों को बुलडोजर चलवाने वाले एसडीएम अनिल कुमार पर गाज गिरी है। जिलाधिकारी नवनीत चहल ने एसडीएम को किरावली तहसील से हटा दिया है। खेरागढ़ के एसडीएम अनुज नेहरा को किरावली में तैनात किया है। उनकी जगह अनिल कुमार को भेजा है।
फतेहपुर सीकरी से भाजपा विधायक चौधरी बाबूलाल ने एसडीएम के विरुद्ध मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिकायत की थी। फिर विधानसभा में मामला उठाया। जिसके बाद शासन ने जांच के आदेश दिए थे। अमर उजाला ने सोमवार के अंक में खबर प्रकाशित की, जिसके बाद सुबह ही डीएम ने एसडीएम के तबादले का आदेश जारी कर दिया।
यह है मामला
किरावली तहसील क्षेत्र के सहनपुर गांव में सरकारी भूमि पर बने मकानों को बुलडोजर से ध्वस्त कराया गया था। क्षेत्रीय विधायक चौधरी बाबूलाल ने 18 सितंबर को मुख्यमंत्री से इस मामले की शिकायत की थी। कार्रवाई नहीं होने पर विधायक ने विधानसभा में मामला उठाया। इसके बाद एडीएम प्रशासन से मामले की जांच कराई गई।
[ad_2]
Source link