[ad_1]
आगरा पुलिस की गाड़ी (सांकेतिक तस्वीर)
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा के ताजगंज थाना क्षेत्र में दोस्त के साथ चाय पी रहे युवक को कुछ लोगों ने अगवा कर लिया। बंधक बनाकर मारपीट की। इसके बाद जान से मारने की धमकी देकर परिजन को फोन कराकर 1.20 लाख रुपये की फिरौती मांगी। मगर, समझदारी से उसकी जान बच गई। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
जंगजीत नगर निवासी नीलकांत ने पुलिस को बताया कि 7 फरवरी रात 9 बजे को उनका बेटा आशीष दोस्त सोनू के साथ रमाडा होटल के पास चाय पी रहा था। इस दौरान वहां दर्श गौतम, रमन चौधरी, मोहित और संतोष आ गए और गाड़ी में जबरन डालकर ले गए। मारपीट कर एक होटल में बंधक बना लिया।
जान से मारने की धमकी देकर बेटे से घर पर फोन कराकर 1.20 लाख रुपये की फिरौती मांरी। इसी दौरान मौका पाकर आशीष ने छोटे भाई के फोन पर लाइव लोकेशन भेज दी। इस वह परिजन के साथ मौके पर पहुंच गए। बेटे को उनके कब्जे से मुक्त करा लिया।
ताजगंज थाना प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर बालूगंज के कचौड़ी वाली गली निवासी दर्श गौतम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
[ad_2]
Source link