[ad_1]
केजीबीएस की विजेता टीम, ओलंपिक आयोजन समिति की अध्यक्ष बीना लवानियां
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
परिंदों को भी उड़ान भरने की जिद थी, जो मिला सहारा तो आसमां छू लिया…। आगरा के एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में शनिवार को कबड्डी के फाइनल मुकाबले में केजीबीएस (कस्तूरबा गांधी बालिका स्कूल) की टीम ने सेंट एंड्रूज पब्लिक स्कूल को 16-13 से पराजित कर चैंपियनशिप जीतने के साथ ही इन पंक्तियों का साकार कर दिया।
मून स्कूल ओलंपिक में केजीबीएस की यह जीत इसलिए खास हो गई क्योंकि स्कूल में कई जरूरतमंद परिवारों की बच्चियां शिक्षा ग्रहण कर रहीं हैं। खिलाड़ी पूजा ने बताया कि मून स्कूल ओलंपिक में खेलना मेरा सपना था। जीत के साथ यह पूरा हो गया है, जो मेरे लिए कभी नहीं भुलाने देने वाला पल रहा।
Moon School Olympics: 800 मीटर दौड़ में योगेंद्र को स्वर्ण, ऊंची कूद में अंकिता ने बाजी मारी
ओलंपिक आयोजन समिति की अध्यक्ष बीना लवानियां ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि प्रतिभाएं सुविधाओं की मोहताज नहीं होती, उन्हें प्रतिभा दिखाने के लिए बस अवसर उपलब्ध करवाने की जरूरत है। केजीबीएस के खिलाड़ियों का प्रदर्शन न केवल तारीफ के काबिल है, बल्कि दूसरों को भी प्रेरित करने वाला है।
[ad_2]
Source link